शोपि‍यां में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने की फायरिंग, सेना ने इलाके को घेरा
Advertisement
trendingNow1503243

शोपि‍यां में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने की फायरिंग, सेना ने इलाके को घेरा

जम्‍मू कश्‍मीर के नागबल इलाके में फायर‍िंग की गई. आर्मी ने इलाके को घेरकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

शोपि‍यां में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने की फायरिंग, सेना ने इलाके को घेरा

नई दिल्‍ली/जम्‍मू: शांति‍ का राग अलाप रहा पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर वह गोलि‍यां बरसा रहा है तो पाकिस्‍तान समर्थ‍ित आतंकियों ने शनि‍वार शाम को शोपियां में एक आर्मी कैंप पर गोलिया चलाईं. शोपियां के 44 राष्‍ट्रीय रायफल्‍स के डाचू कैंप पर गोलियां चलाई गईं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

इससे पहले पुंछ राजौरी में सीमा पर पाक‍िस्‍तान ने गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया. भारत की ओर से गोलीबारी में पाक‍िस्‍तान के दो सैन‍िक ढेर हो गए. उधर पाकिस्‍तान के साथ चल रहे तनाव के बीच थलसेना अध्‍यक्ष वि‍प‍िन रावत जम्‍मू के दौरे पर पहुंच गए हैं.

यहां पर थलसेना अध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत ने घाटी और एलओसी के हालात का जायजा लिया. उन्‍होंने लेफ्ट‍िनेंट जनरल रनबीर सिंह के साथ मीटिंग की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news