जम्मू कश्मीर के नागबल इलाके में फायरिंग की गई. आर्मी ने इलाके को घेरकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली/जम्मू: शांति का राग अलाप रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर वह गोलियां बरसा रहा है तो पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने शनिवार शाम को शोपियां में एक आर्मी कैंप पर गोलिया चलाईं. शोपियां के 44 राष्ट्रीय रायफल्स के डाचू कैंप पर गोलियां चलाई गईं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इससे पहले पुंछ राजौरी में सीमा पर पाकिस्तान ने गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया. भारत की ओर से गोलीबारी में पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर हो गए. उधर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच थलसेना अध्यक्ष विपिन रावत जम्मू के दौरे पर पहुंच गए हैं.
J&K: General Bipin Rawat, Chief of Army Staff (COAS) and Lt Gen Ranbir Singh, Army Commander, Northern Command visited White Knight Corps to review the operational preparedness of the forces in the Corps Zone in view of the current situation along LoC and International Border. pic.twitter.com/WCwbyAnFI7
— ANI (@ANI) March 2, 2019
यहां पर थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने घाटी और एलओसी के हालात का जायजा लिया. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह के साथ मीटिंग की.