एक बार फिर Sharad Pawar अस्पताल में भर्ती, होगी गॉल ब्लैडर सर्जरी
Advertisement

एक बार फिर Sharad Pawar अस्पताल में भर्ती, होगी गॉल ब्लैडर सर्जरी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

फाइल फोटो.

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. इस बार शरद पवार पहले से तय ऑपरेशन शिड्यूल के तहत अस्पताल में भर्ती हुए हैं. 

गॉल ब्लैडर सर्जरी के अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के गॉल ब्लैडर की सर्जरी होनी है. गॉल ब्लैडर की सर्जरी के लिए शरद पवार रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. पार्टी के नेता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी.

7 दिनों तक आराम की थी सलाह

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, पवार की सर्जरी सोमवार को होने वाली है. मलिक ने बताया, ‘पिछले महीने के मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) को सात दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद यह फैसला किया गया कि 15 दिनों बाद गॉल ब्लैडर हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Goa Assembly Election 2022: गोवा में मनोहर पर्रिकर के 'सहारे' AAP, BJP में सेंध लगाने की तैयारी!

पहले भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए थे भर्ती

तय मेडिकल शिड्यूल के मुताबिक शरद पवार (Sharad Pawar) रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. एक डॉक्टर ने बताया कि पवार (80) ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 30 मार्च को स्टोन निकलवाने के लिए इमरजेंसी ‘एन्डोस्कोपी’ करवाई थी.

LIVE TV

Trending news