Kanpur: 'मैं विकास दुबे से भी बड़ा वाला हूं' कहते हुए कारोबारी ने चलाई 40 गोलियां, यूं टली बड़ी वारदात
Advertisement
trendingNow11226384

Kanpur: 'मैं विकास दुबे से भी बड़ा वाला हूं' कहते हुए कारोबारी ने चलाई 40 गोलियां, यूं टली बड़ी वारदात

Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में एक शेयर कारोबारी ने घरेलू विवाद में ऐसा तांडव मचाया कि कई थानों से फोर्स बुलानी पड़ी. घंटों तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे में उसने पूरे परिवार की पिटाई करते हुए सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद उसने रुक रुक कर करीब 30 से 40 गोलियां पड़ोसियों और पुलिसवालों पर चलाईं.

फोटो: (सोशल मीडिया)

Share broker high voltage drama in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शख्स ने कहासुनी के बाद अपने बेटे और बहू को कमरे में बंद कर दिया और जब पुलिस ने उन्हें बचाने कोशिश की तो उसने गुस्से में अंधाधुंध फायरिंग (Firing) शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड समेत तीन पुलिस अफसर घायल हो गए.

'मैं विकास दुबे से बड़ा वाला हूं, भागो यहां से....'

आरोपी का नाम राम कुमार दुबे बताया जा रहा है, जो शेयर व्यापारी है. वह अपनी पत्नी किरण दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ, उसकी पत्नी भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ श्याम नगर में रहता है. दुबे का छोटा बेटा राहुल और बहू जोयश्री अलग रहते हैं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस वालों को धमकाते हुए कहा, 'भागो यहां से मैं विकास दुबे से भी बड़ा वाला हूं.' 

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Questioning: ED से पूछताछ में राहुल गांधी ने कहा इतना नहीं लिख सकता, जानिए फिर क्या हुआ

बहू का बयान

आरोपी की बहू भावना ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर मानसिक रूप से बीमार हैं. वह हमें घर खाली करने के लिए कहते हैं. बीते रविवार की शाम भी इसी मुद्दे पर विवाद हुआ था. इसके बाद उन्होंने हम सब को एक कमरे में बंद कर दिया और बाहर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई.

ये भी पढ़ें- करोड़पति घर की देवरानी-जेठानी में हुई ऐसी जंग, नाले में गिरीं फिर भी रोके न रुकीं 

कई थाने की फोर्स पहुंची

सूचना मिलने पर चकेरी थाने की टीम मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने बेटे और बहू को बचाने की कोशिश की तो दुबे ने फायरिंग कर दी. एक अन्य पुलिस अधिकारी राम रतन और एक होमगार्ड अश्विनी कुमार को हाथ में गोली लगी है.

fallback
(सांकेतिक तस्वीर)

घायल पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई. कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल मिठास, पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) प्रमोद कुमार और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त छावनी मृगांक शेखर पाठक भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- UPSC Exam पास कर खुश थी लड़की, जब सच्चाई आई सामने तो मांगनी पड़ी माफी; जानें पूरा मामला

पुलिस पर चलाई गोली

पुलिस उपायुक्त ने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उस व्यक्ति ने 30 से 40 राउंड के बीच फायरिंग की थी. अब तक, हमने घर से 15 खाली कारतूस बरामद किए हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई करने से एक बड़ी घटना टल गई. हमने उसकी लाइसेंसी डबल बैरल गन जब्त कर ली है और अभी भी एक रिवॉल्वर बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- 30 साल में एक बार अंडे देती है चट्टान! गुड लक के लिए चुरा कर भागते हैं लोग 

तीन घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news