सिंगापुर जा रहा था विमान, चेन्नई हवाईअड्डे पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
स्कूट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कार्गो से धुआ निकलने संबंधी चेतावनी के बाद 20 मई 2019 को तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही उड़ान टीआर-567 का मार्ग चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एहतियातन परिवर्तित किया गया.
Trending Photos

चेन्नई: तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा स्कूट विमानन कंपनी का विमान ‘कार्गो से धुआं निकलने की चेतावनी’ के बाद सोमवार चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा. इससे पहले यहां अधिकारियों ने बताया था कि विमान इंजन में से ‘चिंगारी’ निकलने के बाद आपात स्थिति में उतरा. जानकारी के मुताबिक, विमान में 170 यात्री मौजूद थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
स्कूट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कार्गो से धुआ निकलने संबंधी चेतावनी के बाद 20 मई 2019 को तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही उड़ान टीआर-567 का मार्ग चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एहतियातन परिवर्तित किया गया.
लाइव टीवी देखें
प्रवक्ता ने कहा कि विमान स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 41 मिनट पर चेन्नई में सुरक्षित उतरा. विमान को जांच के लिए खड़ा रखा गया है और प्रारंभिक जांच इस ओर इशारा करती है कि यह झूठी चेतावनी थी. प्रवक्ता ने बताया कि नियामक की मंजूरी के बाद विमानन कंपनी यात्रियों को सिंगापुर ले जाने के लिए दिन में बाद में किसी अन्य विमान का प्रबंध करेगी. यात्रियों को शहर के होटलों में ठहराया गया है.
More Stories