UP: बड़े काम के निकले छोटे दल, सत्‍ता की राह देख रही पार्टियों के लिए बने मजबूरी!
Advertisement
trendingNow11034324

UP: बड़े काम के निकले छोटे दल, सत्‍ता की राह देख रही पार्टियों के लिए बने मजबूरी!

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले छोटे दलों की डिमांड बढ़ गई है. बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी दोनों ही दल छोटे दलों से गठबंधन की पूरी कोशिश में जुटे हैं. दरअसल यूपी का चुनाव जातिगत समीकरण के इर्द-गिर्द ही लड़ा जाता है, इसलिए किसी खास जाति की राजनीति करने वाले छोटे दलों की डिमांड यूपी में बढ़ती जा रही है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले छोटे दलों की डिमांड बढ़ गई है. बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी दोनों ही दल छोटे दलों से गठबंधन की पूरी कोशिश में जुटे हैं. दरअसल यूपी का चुनाव जातिगत समीकरण के इर्द-गिर्द ही लड़ा जाता है, इसलिए किसी खास जाति की राजनीति करने वाले छोटे दलों की डिमांड यूपी में बढ़ती जा रही है. यूपी की सियासत में इसीलिए कहा जा रहा है कि बड़े काम के हैं छोटे दल. यूपी में कल ही सपा और आरएलडी के बीच गठबंधन की बात फाइनल हुई है. 

  1. UP में छोटी पार्टियों की बढ़ रही है मांग
  2. गठबंधन की तैयारियों में जुटे हैं सभी दल
  3. बसपा और कांग्रेस अकेले लड़ेंगी चुनाव

भाजपा का साथी 'अपना दल'

सबसे पहले आपको बीजेपी के बारे में बताते हैं. बीजेपी भी छोटे दलों के साथ यूपी में गठबंधन कर 2022 का चुनाव लड़ रही है. 2022 के चुनाव के लिए बीजेपी ने यूपी में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी से गठबंधन किया है. अपना दल (एस) की पकड़ कुर्मी वोट बैंक पर मानी जाती है. यूपी में लगभग 5% कुर्मी मतदाता हैं, जो कि ओबीसी में आते हैं. अपना दल (एस) का प्रभाव पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड के क्षेत्र में ठीक माना जाता है. बता दें कि अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैं. 

निषाद पार्टी के वोटों से भाजपा को फायदा?

इसके अलावा निषाद पार्टी का प्रभाव यूपी में निषाद वोट बैंक में ठीक-ठाक माना जाता है. यूपी में लगभग 5% निषाद मतदाता है. पूर्वांचल में ही निषाद मतदाता कई सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद हैं.  यानी ओबीसी वोट बैंक को साथ रखने के लिए बीजेपी ने यूपी चुनाव में 2 छोटे दलों से गठबंधन किया है. 

यह भी पढ़ें: 'हाथी' की चाल पर अभी भी सस्‍पेंस बरकरार? BSP सुप्रीमो मायावती ने तैयार किया नया प्लान

इन पार्टियों के भरोसे सपा

वहीं अगर समाजवादी पार्टी के वोट बैंक पर नजर डाली जाए तो सपा भी ओबीसी और एमबीसी वोट बैंक को साधने के लिए कई छोटे दलों से गठबंधन कर रही है. सपा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन किया है. 

2% वोट के लिए राजभर का साथ

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यूपी में राजभर वोट बैंक की राजनीति के लिए जानी जाती है. यूपी में लगभग 2% राजभर मतदाता हैं. पूर्वी यूपी में लगभग 8 जिलों में राजभर मतदाता की अच्छी खासी संख्या हैं. 2017 में सुभासपा का गठबंधन बीजेपी से था लेकिन अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में हैं. बता दें कि सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हैं. 

यह भी पढ़ें: पाइप में पानी की जगह जब भरभराकर गिरने लगीं नोटों की गड्डियां, अधिकारी रह गए भौचक्‍के

पिछड़े वर्ग के वोटों के लिए जाना जाता है 'महान दल'

महान दल ओबीसी राजनीति के लिए जाना जाता है. यूपी की मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी वोट बैंक की राजनीति करने वाले महान दल के साथ सपा का गठबंधन है. यूपी में लगभग 10% मौर्य, कुशवाहा, शाक्य और सैनी वोट बैंक है, जो कि 2017 के चुनाव में पूरी तरह से बीजेपी के साथ गया था, इसी वोट बैंक को अपने पाले में लाने के लिए अखिलेश ने महान दल से गठबंधन किया है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य हैं. इसके अलावा जनवादी पार्टी पूर्वी यूपी में लोनिया चौहान वोट बैंक पर काम करती है. इसके अध्यक्ष संजय चौहान हैं. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में चौहान मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. 2017 के चुनाव में दारा सिंह चौहान के बीजेपी में जाने के बाद से यह मतदाता भी बीजेपी के साथ चला गया था. पहले यह बीएसपी का वोट बैंक माना जाता था. 

जाटों का वोट साधने के लिए मास्टरप्लान

RLD पश्चिमी यूपी की सियासत के लिए जानी जाती है. जाट वोट बैंक और किसानों के मुद्दे पर RLD आगे रहती है. यूपी में सपा और आरएलडी का भी गठबंधन फाइनल हो चुका है. पश्चिमी यूपी की 29 सीटों पर जाट मतदाता ही हार-जीत तय करते हैं. 15 जिलों में जाट मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं. किसान आंदोलन के बाद जाट मतदाताओं को सपा और आरएलडी अपने साथ लाने की कोशिश में जुटे हैं. क्योंकि 2014, 2017 और 2019 में जाट मतदाता बीजेपी के साथ गए थे. 

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का विवादित बयान, कहा- BSF की गोली से मारा जाता है गरीब

इसके अलावा कई और छोटे दल ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी चुनावी हमसफर की तलाश है.

  • प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (शिवपाल यादव)

  • AIMIM (असदुद्दीन ओवैसी)

  • अपना दल (क) (कृष्णा पटेल)

  • आम आदमी पार्टी 

  • आजाद समाज पार्टी (चंद्रशेखर आजाद)

वहीं बीएसपी और कांग्रेस जैसे बड़े दलों के साथ कोई भी गठबंधन को तैयार नहीं है. इसलिए दोनों ही दलों ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

LIVE TV

Trending news