गरीबी के बावजूद स्‍टूडेंट ने CM MK Stalin को दिए सोने के 2 सिक्के, अब सरकार देगी 'तोहफा'
Advertisement
trendingNow1920462

गरीबी के बावजूद स्‍टूडेंट ने CM MK Stalin को दिए सोने के 2 सिक्के, अब सरकार देगी 'तोहफा'

सौम्या ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह सरकारी नौकरी की उम्मीद नहीं कर रही है. उनकी मदद से उसे किसी प्राइवेट फर्म में भी नौकरी मिल जाए तो एहसान मानेगी. अब मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK. Stalin) ने सौम्या से नौकरी का वादा किया है.

फाइल फोटो.

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK. Stalin) ने जन राहत कोष में 2 गोल्ड कॉइन्स (Gold coins) देने वाली लड़की को नौकरी देने का वादा किया है. कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रही आर. सौम्या, अपने पिता के साथ रहती है और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं इसके बाद भी उसने CM को 2 गोल्ड कॉइन्स दान में दिए, इससे स्टालिन प्रभावित हुए हैं.

मां का निमोनिया से हो चुका है निधन

आर. सौम्या के पिता आविन दूध फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. सौम्या ने मुख्यमंत्री को उस दौरान 2 गोल्ड कॉइन सौंप दिए, जब वह मेत्तूर के दौरे पर थे. सौम्या ने उसने नौकरी देने की गुहार लगाते हुए एप्लीकेशन भी दिया था. उसने आवेदन में कहा है कि वह अपने पिता राधाकृष्णन के साथ किराए के मकान में रह रही है और उसकी मां का निमोनिया के कारण निधन हो गया.

आर्थिक स्थिति नहीं है ठीक

सौम्या की मां के इलाज पर परिवार को 13 लाख रुपये खर्च करने पड़े, फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका. सौम्या ने यह भी कहा कि उसकी दो विवाहित बहनें हैं, जो अपनी ससुराल में रहती हैं. उसके पिता को 7,000 रुपये महीने में पेंशन मिलती है, जिसमें से 3,000 रुपये किराए के रूप में देने पड़ते हैं. बाकी बचे 4,000 रुपये में उसके और पिता का ठीक से गुजारा नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई एलियंस होते हैं या कल्‍पना है? 5 टॉप वैज्ञानिकों ने पहली बार साफ की तस्‍वीर

'सरकारी नौकरी की उम्मीद नहीं'

सौम्या ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह सरकारी नौकरी की उम्मीद नहीं कर रही है. उनकी मदद से उसे किसी निजी फर्म में भी नौकरी मिल जाए तो एहसान मानेगी. स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा कि वह विषम परिस्थितियों में भी सोने की 2 मुद्राएं दान करने वाली युवती की उदारता से प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि सौम्या को उसकी योग्यता के आधार पर नौकरी दिलाने के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाए जाएंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news