Trending Photos
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में सावन महीने के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और महिलाओं व बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए. मंदिर के गेट नंर चार पर लगे बैरिकेड्स को लोगों ने धकेल कर गिरा दिया, इससे मंदिर में जाने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में लोगों ने कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग भारी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने सहित कई कोरोनो वायरस मानदंडों (Coronavirus Norms) का उल्लंघन किया.
#WATCH | A stampede-like situation was seen at Mahakaleshwar Temple in Ujjain, Madhya Pradesh yesterday pic.twitter.com/yxJxIYkAU5
— ANI (@ANI) July 27, 2021
महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) के गेट नंबर चार पर हुई. उन्होंने बताया कि महाकाल भगवान के दर्शन के लिए अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी थी. अनियंत्रित भीड़ ने वहां लगे बैरिकेड्स को धक्का मार कर गिरा दिया, जिसके कारण भगदड़ मच गई और लोग मंदिर में घुसने लगे.
आशीष सिंह ने कहा, 'महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में दर्शन के लिए 5 हजार लोगों को पूर्व अनुमति दी गई थी, लेकिन सावन का पहला सोमवार होने के कारण देश भर से लगभग 50-60 हजार की संख्या में श्रद्धालु आ गए, जिनके लिए दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई थी.
सावन की पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा बीजेपी सांसद उमा भारती (Uma Bharti) भी मंदिर पहुंची थीं. इस कारण सुरक्षा अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन से जूझना पड़ा.
भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि वे सभी विपत्तियों से लड़ने की शक्ति हमें दें, मध्यप्रदेश और देश का कल्याण करें, सभी जीवों का कल्याण करें, सबके जीवन में सुख-समृद्धि लाएँ और सबकी मनोकामनाएँ पूरी करें।
ॐ नमः शिवाय। pic.twitter.com/lbqRrt3Po1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2021
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 175 किलोमीटर की दूरी पर उज्जैन (Ujjain) में स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir), भगवान शिव के देश में मौजूद 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. सावन महीने में सोमवार का बड़ा महत्व है और इस दिन शिव भक्त मंदिरों में प्रार्थना करने के लिए जाते हैं.
लाइव टीवी