जम्मू कश्मीर: BSF के जवानों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
Advertisement
trendingNow1684021

जम्मू कश्मीर: BSF के जवानों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर में गांदरबल के बाहरी इलाके पांडच में हुए आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए है.

जम्मू कश्मीर: BSF के जवानों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर: श्रीनगर में गांदरबल के बाहरी इलाके पांडच में हुए आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए है. आतंकियों ने ड्यूटी पर तैनात गश्ती दल के जवानों पर हमला किया और उनके हथियार भी लूटकर ले गए. जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों रास्ते में शहीद हो गए.

बुधवार दोपहर श्रीनगर जिले के पांडच इलाके के पास बीएसएफ के 37 बटालियन के एक दल पर बाइक सवार आतंकवादियों ने हमला कर दो बीएसएफ कर्मियों को शहीद कर दिया.

पुलिस आइजी विजय कुमार ने बताया कि तीन बाइक सवार आतंकवादियों ने बीएसएफ से दो हथियार भी छीन लिए.

 उन्होंने कहा कि श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में पांडच चौक पर नाका ड्यूटी पर तैनात दो बीएसएफ जवानों पर 3 बाइक सवार आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

चश्मदीदों ने कहा कि आतंकवादियों ने बीएसएफ पर्सनल पर पुरानी सड़क पांडच में ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे दो कर्मियों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें पास के एसकेआईएमएस अस्पताल सौरा श्रीनगर पहुंचाया गया. हालांकि, दोनों घायल कर्मियों को डॉक्टरों ने उनके आने पर मृत घोषित कर दिया.

हमले के तुरंत बाद क्षेत्र को घेरा गया और सभी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई इलाक़े के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स  सील कर दिए गए.

Trending news