Goa में छूट गया था लाखों रुपयों से भरा बैग, CISF ने सही मालिक तक पहुंचाया
Advertisement

Goa में छूट गया था लाखों रुपयों से भरा बैग, CISF ने सही मालिक तक पहुंचाया

एसआई दयानंद ने फौरन बम निरोधी दस्ते (Bomb Squad) को सूचना दी. बैग की जांच की गई तो पता चला कि वह नोटों से भरा है. इससके बाद सीसीटीवी की मदद से बैग के मालिक का पता लगाया गया और फिर उससे सम्पर्क करते हुए उसे बैग सौंप दिया गया.

फोटो साभार: (@CISFHQrs) Twitter

पणजी: गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे (Goa International Airport) पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने 4.85 लाख रुपये से भरा बैग एक यात्री को लौटा दिया. यात्री अपना बैग मुंबई (Mumbai) से आने के बाद यहां भूल गया था. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ट्वीट करके मामले की जानकारी साझा की.

सीआईएसएफ (CISF) के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर दयानंद ने शुक्रवार दोपहर को सबसे पहले उस बैग को देखा. इस बैग का मालिक इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन से गोवा आने के बाद उसे हवाई अड्डे पर ही भूल गया था.

 

बम स्क्वायड की जांच में मिली लाखों की रकम 
एसआई दयानंद ने फौरन बम निरोधी दस्ते (Bomb Squad) को सूचना दी. बैग की जांच की गई तो पता चला कि वह नोटों से भरा है. इससके बाद सीसीटीवी की मदद से बैग के मालिक का पता लगाया गया और फिर उससे सम्पर्क करते हुए उसे बैग सौंप दिया गया.

इमानदारी की तारीफ कर रहे हैं लोग
गोवा (Goa) के एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के इस जवान की इमानदारी की लोग तारीफ कर रहे हैं.

LIVE TV

 

Trending news