बढ़ते प्रदूषण से अकेले नहीं निपट सकती Delhi, केंद्र सरकार भी उठाए कदम : अशोक गहलोत
Advertisement

बढ़ते प्रदूषण से अकेले नहीं निपट सकती Delhi, केंद्र सरकार भी उठाए कदम : अशोक गहलोत

 दिल्ली के बाद जयपुर भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है. 

सीएम अशोक गहलोत. (साभार - द्विटर)

जयपुर: देश की राजधानी दिल्ली के बाद जयपुर में भी प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ रहा है. दिन में भी स्मोग की भारी परत छाई हुई है. लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं जयपुर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर चिंता जताई है. 

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों समेत राजस्थान में तेजी से प्रदूषण का बढ़ना वाकई चिंताजनक विषय है. लोग लंबे समय से इससे जूझ रहे हैं. खासकर बच्चों और बूढ़ों को ज्यादा परेशानी हो रही है. ये स्वास्थ्य इमरजेंसी जैसे हालात हैं, जिन्हें अकेले दिल्ली सरकार नहीं खत्म कर सकती. इसके लिए केंद्र सरकार को भी आगे आना होगा.

आपको बता दें कि दिल्ली के बाद जयपुर भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है. जयपुर में प्रदूषण का स्तर 4 से 5 गुना ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. सामान्य दिनों में जयपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 120 से 240 तक रहता है, जबकि इन दिनों कई जगहों पर ये इंडेक्स 340 के पार दर्ज किया जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण (Pollution) की वजह से लोगों में सांस से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं.

Trending news