ट्रंप की गुजरात यात्रा के चलते राज्य सरकार ने बढ़ाई बजट की तारीख, अब इस दिन होगा पेश
Advertisement
trendingNow1639234

ट्रंप की गुजरात यात्रा के चलते राज्य सरकार ने बढ़ाई बजट की तारीख, अब इस दिन होगा पेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वो गुजरात भी जायेंगे.

ट्रंप की गुजरात यात्रा के चलते राज्य सरकार ने बढ़ाई बजट की तारीख, अब इस दिन होगा पेश

नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने अपना बजट (Budget) दो दिन के लिए टाल दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात दौरे के चलते राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. अब गुजरात (Gujarat) सरकार अपना बजट 26 फरवरी को पेश करेगी.

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वो गुजरात भी जायेंगे. इसलिए राज्य सरकार ने बजट की तारीख दो दिन बढ़ा दी है. पहले बजट 24 फरवरी को पेश होना था लेकिन अब राज्य वित्तमंत्री 26 फरवरी को अपना बजट संसद में पेश करेंगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में यह ट्रंप का पहली भारत यात्रा होगी. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे और मोटेरा में बन रहे वल्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. व्हाइट हाउस की घोषणा के एक दिन बाद ट्रंप ने अपने भारत दौरे पर कहा कि "मै भारत जाने के लिए उत्सुक हूं और इस महीने के अंत में अपनी भारत यात्रा का इंतजार कर रहा हूं".

वहीं एक सवाल पर ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं. वे एक महान सज्जन है". ट्रंप ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोदी से बात की और बातचीत के दौरान, प्रधान मंत्री ने उन्हें बताया कि लाखों लोग हवाई अड्डे से क्रिकेट स्टेडियम तक उनका स्वागत करेंगे.

Trending news