इरशाद आजम ने इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया आदि से करोड़ों रुपये का लोन लिया था. जांच में इरशाद के कारोबार में कई गड़बड़ियां सामने आईं हैं.
Trending Photos
कानपुर: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के लखनऊ जोन कार्यालय ने बैंक फ्रॉड के आरोप में कानपुर के चमड़ा कारोबारी इरशाद आजम को गिरफ्तार किया, इरशाद पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप भी है. कई बैंकों की शिकायत पर ईडी ने इरशाद के खिलाफ केस दर्ज किया था.
इरशाद आजम ने इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया आदि से करोड़ों रुपये का लोन लिया था. उसने विदेशों में चमड़े के निर्यात के नाम पर ये लोन लिए थे. जांच में इरशाद के कारोबार में कई गड़बड़ियां सामने आईं हैं.
ये भी पढ़े- अमेरिका के बाद अब कनाडा को भी चीन से भेजे जा रहे रहस्यमयी बीजों के पैकेट
LIVE TV