तस्वीरों में देखें, गढ़चिरौली में नक्सली तांडव, सड़क निर्माण में लगे 50 वाहनों को फूंका
Advertisement

तस्वीरों में देखें, गढ़चिरौली में नक्सली तांडव, सड़क निर्माण में लगे 50 वाहनों को फूंका

नक्सलियों दादापुर इलाके में तारकोल प्लांट को भी जलाकर खाक कर दिया. 

तस्वीरों में देखें, गढ़चिरौली में नक्सली तांडव, सड़क निर्माण में लगे 50 वाहनों को फूंका

आशीष अंबाड़े, गढ़चिरौलीः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने लगभग 50 गाडियां जलाई गई हैं. नक्सलियों ने यहां कुरखेडा तालुका के दानापुर इलाके में इस वारदात को अंदाज दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि रात के 11 से 3 बजे के बीच नक्सलियों ने यह अग्निकांड किया. दरअसल यहां इलाके में रास्तों की मरम्मत और नए रास्ते बनाने का काम चल रहा था. जिसके लिए जेसीबी और सीमेंट से लदे ट्रक रास्तेपर खडे थे.

fallback

इन गाड़ियों को नक्सलियों ने निशाना बनाया. नक्सलियों दादापुर इलाके में तारकोल प्लांट को भी जलाकर खाक कर दिया. 

इस पूरे अग्निकांड में करोडों का नुकसान हुआ है. 

स्थानीय पुलिस ने बताया की यह नक्सली प्रभावित इलाका है. जब काम शुरु हुआ तब कोई भी विरोध नही हुआ था. अचानक बीती रात नक्सलियों नें एक-एक कर 50 से भी जादा गाड़ियां फूंकी है. जिसमें जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर भी शामिल है. एक प्लांट के ऑफिस को भी जलाया गया है. हमने फिलहाल नाकेबंदी की है.

fallback

हर आनेजानेवाली गाड़ियों की छानबीन हो रहीं है. स्थानीय गाववालो के पूछताछ की है. 

पुराडा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पिछले कई दिनो में हुई यह सबसे बडी नक्सली गतिविधि है.

Trending news