अब गुजरात में बनेगी लिथियम बैटरी, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
Advertisement

अब गुजरात में बनेगी लिथियम बैटरी, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी के उत्पादन के लिए गुजरात सरकार और जापान की ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक पावर प्रा. लिमिटेड के बीच गांधीनगर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में MoU हुआ है. 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात: इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी के उत्पादन के लिए गुजरात सरकार और जापान की ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक पावर प्रा. लिमिटेड के बीच गांधीनगर में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में MoU हुआ है. पहले दो चरणों में रु. 4930 करोड़ के निवेश के साथ हांसलपुर में इसको प्लांट शुरू किया जाएगा. जिसमे 1000 युवकों को रोजगार मिलेगा. 2020 तक इसका उत्पादन शुरू होगा. आनेवाले समय में रु.53 हजार करोड़ के निवेश से 6 बैटरी प्लांट की स्थापना की जायगी जिससे 8 से 10 हजार युवकों को रोजगार मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के ''मेक इन इंडिया'' में गुजरात सबसे आगे. स्वच्छ - पर्यावरणप्रिय इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में तेजी आएगी.

Trending news