रोहतांग में बर्फबारी के चलते लगभग 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू मिशन के लिए टीमें भेजी
Advertisement
trendingNow1582181

रोहतांग में बर्फबारी के चलते लगभग 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू मिशन के लिए टीमें भेजी

वहीं दूसरी ओर मनाली ले नेशनल हाईवे पर यातायात को भी यह बर्फबारी प्रभावित कर रही है.

रोहतांग में बर्फबारी के चलते लगभग 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू मिशन के लिए टीमें भेजी

यशराज, मंडी: हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा पास पर ताजा बर्फबारी ने लाहौल स्पीति में कड़ाके की ठंड ला दी है. बर्फबारी के चलते रानी नल्लाह और रोहतांग पास के बीच मनाली-लेह हाईवे पर ट्राफिक प्रभावित हुआ है. यहां लगभग 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए है. प्रशासन ने रेस्क्यू मिशन के लिए टीमें भेज दी है. केलोंग और मनाली रूट पर भी सभी बसों रोक दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर मनाली ले नेशनल हाईवे पर यातायात को भी यह बर्फबारी प्रभावित कर रही है.

fallback

हालांकि मनाली लेह नेशनल हाईवे अभी यातायात के लिए खुला है लेकिन अगर इसी तरीके से बर्फबारी का दौर जारी रहा तो यातायात प्रभावित हो सकता है.

fallback

फिलहाल मनाली के रोहतांग पास और मनाली लेह मार्ग पर तंगलांग ला पास पर बर्फबारी जारी है. 

fallback

यह भी पढ़ेंः  दो महिलाओं ने 1971 का युद्ध लड़ चुके कैप्टन की जेब से उड़ाए 40 हजार, CCTV में कैद हुई घटना

वहीं केंद्रीय डॉ जितेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय सेना के जवानों के डांस का एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो महानवमी और दशहरे को समर्पित किया है. इस वीडियो में भारतीय सेना के जवान बर्फबारी में गरबा नृत्य कर रहे हैं.

 डॉ जितेंद्र सिंह ने लिखा है, 'भारतीय सेना के जवानों पर गर्व है जो जीरो डिग्री तापमान में भी गरबा करके नवरात्र मना रहे हैं. यही भावना तो भारत करो अजेय बनाती है.....कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी....'

Trending news