मुंबई: मॉल में लगी आग काबू से बाहर हुई, पास की बिल्डिंग से 3500 लोगों का रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow1771208

मुंबई: मॉल में लगी आग काबू से बाहर हुई, पास की बिल्डिंग से 3500 लोगों का रेस्क्यू

मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एक मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी. मॉल में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नही होने की वजह से वहां काफी ज्यादा धुआं भर गया था. इस कारण फायर ब्रिगेड की टीम ने मॉल में लगे बड़े बड़े शीशों को तोड़ा ताकि धुआं बाहर निकल सके. 

मुंबई: मॉल में लगी आग काबू से बाहर हुई, पास की बिल्डिंग से 3500 लोगों का रेस्क्यू

मुंबई : मुंबई (Mumbai) के नागपाड़ा (Nagpada) स्थित सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall) में लगी आग 12 घंटे बाद भी बुझ नहीं पाई है. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के करीब 250 अधिकारी और जवान लगे हुए हैं. हालात पर काबू न पाते देख मुम्बई फायर ब्रिगेड ने उसे ब्रिगेड कॉल डिक्लेअर कर दिया है.

  1. मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में आग काबू से बाहर हुई
  2. पास की बिल्डिंग से 35 सौ लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया
  3. दमकल विभाग ने पेट्रोलियम कंपनियों की मदद मांगी

हाउसिंग सोसायटी से 35 सौ लोगों को निकाला गया
जानकारी के मुताबिक मॉल में आग के साथ ही घना काला धुआं भी निकल रहा है. इसके चलते आसपास की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों को सांस की दिक्कत हो रही है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मॉल के साथ सटी 55 मंजिला ऑर्किड एंक्लेव बिल्डिंग को खाली करा लिया है. इस बिल्डिंग में रहने वाले करीब 35 सौ लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कराया गया है. 

गुरुवार रात 9 बजे लगी थी आग
बता दें कि गुरुवार रात 9 बजे मॉल में बनी एक मोबाइल के शॉप में आग लग गई. आग धीरे-धीरे बढ़कर पूरे मॉल में फैल गई. मॉल में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नही होने की वजह से काफी ज्यादा धुआं भर गया था. जिस वक्त मॉल में आग लगी, उस समय वहां पर करीब 300 लोग मौजूद थे. मुम्बई पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मॉल के शीशे तोड़कर और इमरजेंसी डोर के जरिए सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया. 

पेट्रोलियम कंपनियों से मांगी गई मदद
मॉल में लगी आग बुझाने के लिए आसपास के फायर स्टेशन की दर्जनों गाड़ियां लगी हुई हैं. इसके बावजूद आग न बुझते देख फायर डिपार्टमेंट ने अब उसे ब्रिगेड कॉल डिक्लेअर कर दिया है. इसका मतलब होता है कि आग इतनी भयंकर है कि दमकल विभाग के काबू से बाहर हो गई है और विभाग ने आग से निपटने में एक्सपर्ट पेट्रोलियम कंपनियों HPCL, BPCL, BPT से मदद मांगी है. मॉल में लगी इस आग को बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए. जिन्हें  JJ अस्पताल भेजा गया है.

VIDEO

मौके पर जनसेवक

घटना के बाद मौके पर स्थानीय कांग्रेस विधायक अमीन पटेल और मुम्बई मेयर किशोर पेडनेकर भी पहुंचे. विधायक अमीन पटेल के मुताबिक घटना के दौरान समय रहते सभी ने त्वरित कार्रवाई की जिसके चलते किसी की जान नहीं गई. 

ये भी पढ़ें- Facebook ने लॉन्च की नई सर्विसेज, जल्‍दी से अपने अकाउंट को करें चेक

 

 

 

Trending news