नासिक: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, Video में देखें कैसे मचाया उत्पात
topStories1hindi492418

नासिक: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, Video में देखें कैसे मचाया उत्पात

आस-पास के इलाके में तेंदुए के घुसे होने की खबर के फैलते ही तेंदुआ देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते घबराकर तेंदुए ने भीड़ पर हमला कर दिया.

नासिक: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, Video में देखें कैसे मचाया उत्पात

(किरण ताजने)/नासिकः महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक रिहायशी इलाके में तेंदुए के घुसने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका. इस दौरान तेंदुए ने कइ लोगों पर हमला भी कर दिया, जिसमें 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. बता दें तेंदुआ नासिक के सावरकर नगर में पूर्व विधायक निशिगंधा मोगल के बंगले में घुसा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और वन विभाग को बंगले में तेंदुए के घुसे होने की जानकारी दी. वहीं आस-पास के इलाके में तेंदुए के घुसे होने की खबर के फैलते ही तेंदुआ देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.


लाइव टीवी

Trending news