‘चौकीदार चोर है’ कहने पर फंसे राहुल गांधी, मुंबई का नाराज चौकीदार संघ बोला, 'दर्ज हो केस'
Advertisement
trendingNow1505837

‘चौकीदार चोर है’ कहने पर फंसे राहुल गांधी, मुंबई का नाराज चौकीदार संघ बोला, 'दर्ज हो केस'

सुरक्षा गार्ड संघ को यह नागवार गुजरा है और उसने मुंबई पुलिस से कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है.

राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई. फाइल फोटो

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए राहुल गांधी अक्सर ‘‘चौकीदार चोर है’’ कटाक्ष का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका यह कटाक्ष सुरक्षा गार्ड संघ को नागवार गुजरा है और उसने मुंबई पुलिस से कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक यूनियन ने यहां बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस थाने में सोमवार को शिकायत की थी और दावा किया था कि राहुल गांधी की इस टिप्पणी से सुरक्षा गार्डों का ‘‘अपमान’’ हुआ है.

 

पुलिस ने बताया कि संघ का दावा है कि यहां इस महीने एमएमआरडीए मैदान में आयोजित अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए अपने भाषण में ‘‘चौकीदार चोर है’’ का इस्तेमाल किया था. यूनियन के अध्यक्ष संदीप घुगे ने कहा कि पुलिस को राहुल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करनी चाहिए ताकि ‘‘सुरक्षा गार्डों को अपमानित करने वाले इस तरह के नारों पर रोक लगे.’’ 

राहुल गांधी राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अनियमितता और पक्षपात का आरोप लगाते हुए अक्सर मोदी को निशाना बनाने के दौरान ‘‘चौकीदार चोर है’’ दोहराते हैं. हालांकि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने इस आरोप को खारिज किया है.

Trending news