दो या तीन घरों के बीच सिमटे कई वार्ड, आखिर कंहा से आएंगे उम्मीदवार?
Advertisement

दो या तीन घरों के बीच सिमटे कई वार्ड, आखिर कंहा से आएंगे उम्मीदवार?

वार्ड संख्या 8 जो कि ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है उसमें कुल मतदाताओं की संख्या मात्र 16 है ऐसे ही वार्ड संख्या 9 का हाल है जो कि सामान्य उम्मीदवार के लिए आरक्षित है उसमें मतदाता की संख्या मात्र 17 है

कम मतदाता की वजह से उम्मीदवारों का टोटा

मनवीर सिंह,अजमेर:छावनी परिषद वासियों को राज्य सरकार(state government) के लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तत्कालीन मुख्य-मंत्री वसुंधरा राजे(vasundhara raje)ने नसीराबाद में नगरपालिका गठन की सौगात दी थी.जिसके चलते कुछ तकनीकी कारणों से नसीराबाद कैंटोनमेंट बोर्ड (Nasirabad Cantonment Board)के वार्ड प्राथमिक तौर पर नगरपालिका(muncipality) में शामिल नहीं किए जा सके लेकिन नसीराबाद से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर आवासन मंडल कॉलोनी को नगरपालिका घोषित करा दिया गया.आवासन मंडल सहित नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल किया गये है.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका के चुनाव इसी महीने यानि 16 नवंबर को किए जाने हैं.इन चुनाव को लेकर प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है लेकिन चुनाव के 2 सप्ताह पहले वर्तमान में नवगठित नगरपालिका नसीराबाद संभवतया देश की सबसे छोटी नगर पालिका साबित होने वाली है.
इस नगर पालिका में 20 वार्ड बनाए गए हैं और इन सभी 20 वार्ड के कुल मतदाताओं की संख्या अभी तक कुल 957 है इन बीस वार्ड के बारे में जब विस्तृत से जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि वार्ड संख्या 8 जो कि ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है उसमें कुल मतदाताओं की संख्या मात्र 16 है ऐसे ही वार्ड संख्या 9 का हाल है जो कि सामान्य उम्मीदवार के लिए आरक्षित है उसमें मतदाता की संख्या मात्र 17 है.इसी तरह वार्ड संख्या 6 में मतदाताओं की संख्या महज 20, वार्ड संख्या 13 में 31, वार्ड संख्या 15 में 32 और वार्ड संख्या 4 में 33 मतदाता है.सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या वार्ड संख्या 20 में है जिसमें मतदाताओं की संख्या 114 है.
सांसद विधायक अथवा निकाय चुनाव को देखा जाए तो इन चुनावों में लगभग एक दर्जन उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमाने उतरते हैं लेकिन नसीराबाद में स्थिति विपरीत बन रही है यहां मतदाताओं की संख्या ही उठ के मुंह में जीरे के समान है इसके बावजूद अधिकांश व्यक्ति पार्षद बनने का ख्वाब पालते हुए उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि इन 20 वार्ड के लिए 2 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें श्री गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला को मतदान केंद्र बनाया गया है.इन दोनों ही स्थानों पर 10-10 बूथ रहेंगे। मतदान गणना श्री गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय के सभागार में होगी.मतदान बूथ, मतगणना स्थल तथा नगर पालिका के वार्डो का अवलोकन उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह चारण, तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा ने किया है और मौके पर आवश्यक भौतिक सुख सुविधाओं के लिए दिशा निर्देश दिए है 
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह चारण का कहना है कि तारीख नजदीक होने के कारण तैयारियां तेजी से की जा रही है और चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई कोताही या असुविधा ना हो इसके लिए उपखंड अधिकारी के साथ विस्तार से विचार-विमर्श करके निर्णय लिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नसीराबाद नगरपालिका पर सबसे पहला कब्जा करने के उद्देश्य से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी जोर शोर से मैदान में उतर चुकी है कांग्रेस अजमेर जिला प्रभारी प्रमोद जैन भाया ने नसीराबाद कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें उन्होंने संगठित होकर नगर पालिका बोर्ड पर सबसे ऊपर कांग्रेस का नाम अंकित करने का आह्वान किया इस संदर्भ में उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने नसीराबाद में नगरपालिका गठन के औचित्य पर सवालिया निशान लगाए और चंद मतदाता होने को हास्यास्पद बताया लेकिन वर्तमान में कांग्रेस सरकार होने के कारण उनसे नसीराबाद के वार्ड शामिल किए जाने के बारे में चर्चा की गई तो आचार संहिता बताते हुए वो किसी तरह का आश्वासन नहीं दे पाए.
नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा ने नवगठित नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर आश्वस्त होते हुए कहा कि नसीराबाद नगरपालिका पर निसंदेह भाजपा का बोर्ड बनेगा उन्होंने बताया कि नगरपालिका में रहने वालों को राज्य की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और यह सौगात भाजपा की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसी सोच के साथ दी थी.

Trending news