अवैध पार्किंग को लेकर विधायक और पार्षद ने BMC कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
topStories1hindi486704

अवैध पार्किंग को लेकर विधायक और पार्षद ने BMC कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

इस ज्ञापन में कई महत्‍वपूर्ण बातें शामिल हैं जैसे की अवैध पार्किंग से जुडी समस्‍याओं के लिए पालिसी बनाई जाए.

अवैध पार्किंग को लेकर विधायक और पार्षद ने BMC कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा

मुंबई : ज़ी न्यूज़ ने my road, my right  कैंपेन शुरू किया है अब उसे ना केवल जनसहयोग मिल रहा है बल्कि राजनीतिक सहयोग भी मिलना शुरू हो गया है. बिना अवैध पार्किंग के खुली सड़क पर चलने  के आपके अधिकार को बचाने के लिए ही ज़ी न्यूज़ ने इस मुहीम को शुरू किया है. आज साउथ मुंबई इलाके से विधायक राज पुरोहित ने मरीन ड्राइव इलाके के नगरसेवक आकाश पुरोहित के साथ मिलकर एक ज्ञापन BMC कमिश्नर अजोय मेहता को दिया है. इस ज्ञापन में कई महत्‍वपूर्ण बातें शामिल हैं जैसे की अवैध पार्किंग से जुडी समस्‍याओं के लिए पालिसी बनाई जाए.


लाइव टीवी

Trending news