गढ़चिरौली में नक्सलियों का हाथी कैंप पर हमला, वन विभाग की मेहनत पर फेरा पानी
Advertisement
trendingNow1684441

गढ़चिरौली में नक्सलियों का हाथी कैंप पर हमला, वन विभाग की मेहनत पर फेरा पानी

नक्सलियों ने महाराष्ट्र में गढ़चिरौली के कमलापुर गांव में हाथी कैंप नाम की एक जगह पर जमकर तोड़फोड़ की.

फाइल फोटो

गढ़चिरौली: नक्सलियों ने महाराष्ट्र में गढ़चिरौली के कमलापुर गांव में हाथी कैंप नाम की एक जगह पर जमकर तोड़फोड़ की. दरअसल यहां हाथियों के जरिए लकड़ी का ट्रांसपोर्ट किया जाता था इसीलिए इसको हांथी कैंप का नाम दिया गया.

बता दें कि वन विभाग की तरफ से हाथी कैंप को पर्यटन के लिए विकसित करने के लिए काफी सजाया-संवारा गया था, जिससे लोग यहां पर आएं. वन विभाग के कामकाज के बाद नक्सलियों ने तोड़-फोड़ की थी.

इसके बाद बुधवार देर रात को एक बार फिर नक्सलियों ने हाथी कैंप पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की. इस बार नक्सली यहां पर लगे सीसीटीवी को भी उठाकर ले गए.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक और पुलिसकर्मी हारा कोरोना से जंग, अब तक 13 की मौत

इस तोड़फोड़ का कारण कुछ दिनों पहले एक बड़ी नक्सली नेता की मुठभेड़ में हुई मौत को बताया जा जा रहा है. दरअसल बीते 2 मई को नक्सलियों की एक बड़ी महिला नेता सृजनाक्का मुठभेड़ में मारी गई थी. मंगलवार रात गढ़चिरौली में नक्सलियों ने चार ट्रकों में आग भी लगा दी थी.

ये भी देखें...

Trending news