उपराष्ट्रपति ने कहा 'हम किसी पर हमला नहीं करते ,लेकिन जो हम पर हमला करेगा ,हम उसे मुहतोड़ जवाब देंगे. हम युद्धोन्मांदी नहीं हैं.'
Trending Photos
विशाखापट्टनमः जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत पर भारत ने एक बार फिर करारा जवाब दिया है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ अब जम्मू कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं होगी, पाकिस्तान के साथ अगर बात होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर होगी.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेट्री (NSTL) के गोल्डन जुबली समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, 'हम किसी पर हमला नहीं करते, लेकिन जो हम पर हमला करेगा, हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम युद्धोन्मांदी नहीं हैं. न हम किसी के मामले में दखल देते है, इसलिए हम कोई हम दखल नहीं चाहते हैं.
उपराष्ट्रपति ने दो टूक कहा 'कश्मीर हमारा आंतरिक मसला है. पाकिस्तान से अब सिर्फ पीओके पर ही बातचीत होगी.'
नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेट्री के गोल्डन जुबली समारोह के मौके पर उपराष्ट्रपति ने पोस्टल कवर भी जारी किया.
Releasing the Postal Cover
of Naval Science and Technology Laboratory during its Golden Jubilee Celebrations of in Visakhapatnam today. pic.twitter.com/DYpBME5Ybh— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 28, 2019
इसके पहले उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया, 'आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित डीआरडीओ में नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) में नौसेना हथियार और सिस्टम को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी के के दौरान. मैं यहां NSTL के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए हूं '
Went around an exhibition displaying Naval Weapons and Systems at Naval Science & Technological Laboratory (NSTL), DRDO at Vizag, Andhra Pradesh today. I am here to participate in the Golden Jubilee Celebrations of NSTL. @DRDO_India pic.twitter.com/Zj6QcJPkV3
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 28, 2019
इससे पहले विशाखापट्टनम पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का आंध्र प्रदेश के टूरिज्म मिनिस्टर मुत्तमसेत्ती श्रीनिवास राव ने स्वागत किया.
Being received by the Minister of Tourism, Culture and Youth Advancement, Govt of Andhra Pradesh, Shri Muttamsetti Srinivasa Rao, Vice Admiral Atul Kumar Jain, and others on my arrival in Visakhapatnam today. pic.twitter.com/vppQKarGy6
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 28, 2019
बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को पंचकूला में एक रैली के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान से तब तक बातचीत नहीं होगी जब तक वह आतंकवाद पर रोक नहीं लगा देता. अगर बातचीत हुई तो सिर्फ पीओके पर होगी. सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा था, "अनुच्छेद 370 हटने से पाकिस्तान पतला हो गया है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में जाकर रो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक पीएम को भगा दिया."
यह भी पढ़ें- भारत को जंग की धमकी दे रहा PAK, खुद मक्खियों से मुक्ति के लिए मांग रहा दुआ
रक्षा मंत्री ने कहा, "कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई की प्लानिंग कर रहा है. इसका मतलब है कि पाक पीएम ने स्वीकार किया कि भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक की थी."