देखें रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें...
भाजपा कार्यालय के पीछे बने अल्बर्ट एक्का कार्यालय ने अपने स्टाफ के लिए करीब 40 वर्ष पहले एक मंजिला स्टाफ क्वार्टर बनाया था. मकान के जर्जर हो जाने के कारण कर्मियों ने मकान को खाली कर दिया था. जो आज अचानक ढह गया.
हादसे के वक्त बिल्डिंग के पास कमला नेहरू नगर मोहल्ले के रहने वाले पांच से छह खेल रहे थे. इस दौरान अचानक से मकान की छत भर भराकर नीचे गिर गई. जिसमें 3 बच्चे दब गए.
मलबा हटाने के लिए जिला सैनिक कार्यालय भवन के निर्माण कार्य में लगी जेसीबी से तुरंत मलबा हटवाया गया. इस दौरान तीन बच्चे नीचे दबे मिले. आनन फानन पुलिस कंर्मियो ने घायल बच्चे को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा.
डॉक्टरों के अनुसार, इलाज के दौरान 6 वर्षीय संन्नी कुमार की मौत हो गई. जबकि घायल अन्य दो सगे भाई साहेब और प्रधान का इलाज चल रहा.
फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़