सुचित्रा दिवान ने बताया कि हम आलू और अनाज मंडी से लाते है. सब्जी, फल, मसाले इसी टेरेस गार्डन से मिल जाता है.
Trending Photos
पुणे: पुणे के दिवान दंपति ने अपने घर के टेरेस पर सब्जी, फल, मसाले का गार्डन बनाया है. सहजन, नींबू, बैंगन, काली मिर्च, फूलगोभी, पत्तागोभी, मूली, प्याज समेत कई किस्म कीसब्जी इस टेरेस पर है. पुणे के प्रभात रोड पर बने दिवान दंपति के घर में यह टेरेस गार्डन बना है. 1100 स्क्वायर फीट के टेरेस पर 200 से अधिक पेड़-पौधे लगाए गए है. इसमें औषधि और मसाले के पौधे भी मौजूद है. ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से इस गार्डन का निर्माण किया है.
सुचित्रा दिवान और शिरीष दिवान ने इस गार्डन को बनाया है. टेरेस की खेती के लिए मिट्टी का इस्तेमाल न करके घर के गिले कचड़े, सब्जियों के छिलके से बनी जैविक खाद का इस्तेमाल किया गया है. पुणे की इस दंपति का प्रयास है की प्रदूषण मूक्त, पर्यावरण के संरक्षण करने वाली इस गार्डन फार्मिंग की खेती के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी हो.
लाइव टीवी यहां देखें:
इस गार्डन को बनाने वाली सुचित्रा दिवान ने बताया कि हम आलू और अनाज मंडी से लाते है. सब्जी, फल, मसाले इसी टेरेस गार्डन से मिल जाता है. कीटनाशक के बजाए पेड़-पौंधों पर हम नीम का तेल और गोमूत्र छिड़कते है.
इस गार्डन को बनाने वाली शिरीष दिवान बताते हैं कि, किचन से निकले वाले गीले कचड़े से हम ऑर्गेनिक खाद बनाकर इस गार्डन में इस्तेमाल करते हैं. हम अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं कि वह भी इस तरह की खेती करें. पुणे की 30 फीसदी छत पर ऑर्गेनिक फार्मिंग हो यह हमारी चाहत है.