राहुल गांधी वो कप्तान हैं जो कांग्रेस के डूबते जहाज को देख छोड़कर चले गए: ओवैसी
Advertisement
trendingNow1585054

राहुल गांधी वो कप्तान हैं जो कांग्रेस के डूबते जहाज को देख छोड़कर चले गए: ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा, 'इस देश में मुस्लिम कांग्रेस की 70 सालों की कृपा पर जिंदा नहीं है. बल्कि हम लोग संविधान और अल्लाह की मर्जी से जिंदा है.'

फोटो- ANI

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में लगे एआईएमआईएम (AIMIM) के नेताअसदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को मुस्लिम समाज को आरक्षण देने की मांग की. ठाणे जिले के भिवंडी में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे ओवैसी ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर तंज कसा. ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी वो कप्तान हैं जो कांग्रेस नाम के डूबते जहाज को छोड़कर भाग गए.

ओवैसी ने कहा, 'जब जहाज समुद्र के बीच में डूब रहा होता है तो जहाज का कप्तान सभी को सुरक्षित बाहर निकालता है. लेकिन राहुल गांधी वो कप्तान है जो कांग्रेस को डूबता देख भाग रहे हैं.'

ओवैसी ने आगे कहा, 'इस देश में मुस्लिम कांग्रेस की 70 सालों की कृपा पर जिंदा नहीं है. बल्कि हम लोग संविधान और अल्लाह की मर्जी से जिंदा है.'

ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा, ओवैसी ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री मोदी ये समझते हैं कि उन्होंने ट्रिपल तलाक बिल लाकर मुस्लिम महिलाओं के साथ न्याय किया है तो यह गलत धारणा है.'

यह भी पढ़ेंः ओवैसी ने मोहन भागवत से कहा, 'जम्हूरियत का सेहरा तो आंबेडकर को जाता है'

उन्होंने आगे कहा 'अगर पीएम मोदी सही मायने में मुस्लिमों के साथ न्याय करना चाहते हैं तो मैं पूरे महाराष्ट्र के मुसलमानों की तरफ से उनसे यह प्रार्थना करता हूं कि मराठों की तरह इन्हें (मुस्लिम समाज) को भी आरक्षण दे.'

Trending news