देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) शुरू हो गई है. आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं, जिस कारण कई इलाकों में दिन के समय में ही अंधेरा छा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) शुरू हो गई है. आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं, जिस कारण कई इलाकों में दिन के समय में ही अंधेरा छा गया है. हालांकि बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिलेगी.
दरअसल, दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. जिस कारण रविवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपात स्थिति में पहुंच गया. पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण बनी धुंध आसमान में छाई रही. हालांकि दिल्ली एनसीआर के लोगों को आज प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें:- देश में जल्द होने वाली है इस कार की एंट्री, लुक देखकर ही दीवाने हो जाएंगे लोग
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) में पर्यावरण और अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. वीके सोनी ने पहले की दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जाहिर की थी. वहीं स्काईमेट वेदर की मानें तो सोमवार से अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. जिससे प्रदूषण का स्तर जाहिर ही नीचे आ जाएगा और लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी.
ये भी पढ़ें:- पश्चिम इथोपिया में बस पर बंदूकधारी ने किया हमला, 34 लोगों की मौत
दिल्ली में बारिश की वजह से PM 10 और PM 2.5 में सुधार देखने को मिल रहा है. सुबह 8:30 बजे तक जिन इलाकों में प्रदूषण लगभग 8 गुना ज्यादा था, वहां बारिश होने के बाद शाम को प्रदूषण का स्तर अब 3 गुना ही रह गया है. दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के अनुसार, बवाना में PM 10 का स्तर 335 तक पहुंच गया है तो वहीं PM 2.5 का स्तर 151 है. आइए जानते हैं अलग-अलग इलाकों में क्या है AQI.
इंडिया गेट AQI
PM 10 - 228
PM 2.5 - 129
आनंद विहार AQI
PM 10 - 250
PM 2.5 - 152
पंजाबी बाग AQI
PM 10 - 240
PM 2.5 - 147
द्वारका AQI
PM 10 - 278
PM 2.5 - 132
पटपड़गंज AQI
PM 10 - 256
PM 2.5 - 136
LIVE TV