जयपुर: दीपावली पर आमेर महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, जमकर झूमे पर्यटक
Advertisement

जयपुर: दीपावली पर आमेर महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, जमकर झूमे पर्यटक

दीपावली पर्व(Deepawali Festival) पर आमेर महल(Aamer Fort) प्रशासन का नवाचार के दौरान आमेर महल परिसर में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए महल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों(Cultural Programmes) का आयोजन किया गया.

आमेर महल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते लोक कलाकार.

दामोदर प्रसाद, जयपुर: दीपावली पर्व(Deepawali Festival) पर आमेर महल(Aamer Fort) प्रशासन का नवाचार के दौरान आमेर महल परिसर में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए महल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों(Cultural Programmes) का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कालबेलिया, कठपुतली, कच्छी घोड़ी सहित लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. 

इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी लोक कलाकारों(Folk Artist) साथ झूमकर जमकर एंजॉय किया. 5 दीपोत्सव के दौरान छुट्टियों का दिन होने से लोक पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए निकलते है.

आमेर महल अधीक्षक पंकज धीरेंद्र ने बताया दिवाली के अवसर पर अधिकाधिक पर्यटक पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर आते है ऐसे में विभाग की ओर से पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नवीन पहल की है. जिससें पर्यटक भ्रमण के दौरान भरपुर एंजॉय कर सके.

Trending news