कभी लालू के बाद माने जाते थे RJD की तरफ से सीएम कैंडिडेट, जानिए उनका हाल
Advertisement
trendingNow1783363

कभी लालू के बाद माने जाते थे RJD की तरफ से सीएम कैंडिडेट, जानिए उनका हाल

राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी पिछला चुनाव अलीनगर से जीते थे, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने सीट बदलकर केवटी का रुख किया था.

कभी लालू के बाद माने जाते थे RJD की तरफ से सीएम कैंडिडेट, जानिए उनका हाल

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) हार गए हैं. दरभंगा के केवटी से भाजपा के प्रत्याशी मुरारी मोहन झा (Murari Mohan Jha) ने उन्हें करारी शिकस्त दी है. 

  1. राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं
  2. दरभंगा के केवटी से भाजपा प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने उन्हें शिकस्त दी है
  3. मुरारी मोहन झा ने सिद्दीकी को 5000 से अधिक मतों से हराया

5000 से अधिक वोटों से जीतें मुरारी झा
राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी पिछला चुनाव अलीनगर से जीते थे, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने सीट बदलकर केवटी का रुख किया था. जहां भाजपा के मुरारी मोहन झा ने सिद्दीकी को 5000 से अधिक मतों से हरा दिया.

ये भी पढ़ें:- Bihar Election Results 2020: इन सीटों का रिजल्ट जारी, जानें कौन जीता कौन हारा

बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी जीते चुनाव
इधर, राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Kumar Singh) भी चुनाव जीत गए है. उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी जदयू के राजीव लोचन सिंह (Rajiv Lochan Singh) को हरा दिया है. वहीं जमुई से भाजपा के प्रत्याशी श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने राजद उम्मीदवार विजय प्रकाश से निर्णायक बढ़त बना ली है. 

एक्‍चुअल वोट में बदलेगा Exit Poll
आपको बता दें कि बिहार विधान सभा के 243 सीट पर तीन चरणों में हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना चल रही है, जिसमें अब तक आए रुझानों के बाद राजद की बढ़त बनी हुई है. हालांकि राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल, एक्‍चुअल वोट में बदलेगा. अभी शुरुआती रुझान हैं, महागठबंधन 122 के ऊपर जाएगा. राजद के सांसद झा ने कहा कि बिहार में युवा मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा कि सात-आठ बजे रात तक इंतजार कीजिए सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. 

LIVE TV

Trending news