Advertisement
trendingPhotos783271
photoDetails1hindi

Bihar Election Results 2020: इन सीटों का रिजल्ट जारी, जानें कौन जीता कौन हारा

कुछ विधान सभा सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. जिसके बाद से जश्न शुरू हो गया है. आइए जानते हैं कौन जीता और कौन हारा.

औरंगाबाद

1/34
औरंगाबाद

नबीनगर विधान सभा सीट से जदयू के बीरेंद्र सिंह को हराकर राजद के डब्लू सिंह ने जीत हासिल की है.

बेतिया

2/34
बेतिया

नरकटियागंज से भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा चुनाव जीत गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विनय को हराकर उन्होंने ये जीत हासिल की है.

मुजफ्फरपुर

3/34
मुजफ्फरपुर

बरुराज विधान सभा सीट से राजद के नंद कुमार राय को हराकर बीजेपी के अरुण सिंह ने जीत हासिल की है. 

दरभंगा

4/34
दरभंगा

जाले विधान सभा सीट से कांग्रेस के मसकूर उस्मानी को हराकर बीजेपी प्रत्याशी जीवेश कुमार ने चुनाव जीत लिया है.

 

सीतामढ़ी

5/34
सीतामढ़ी

रुन्नीसैदपर विधान सभा सीट से जदयू के पंकज मिश्रा ने जीत हासिल की है. 

दरभंगा

6/34
दरभंगा

हायाघाट से भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रसाद ने जीता विधान सभा चुनाव. राजद के कद्दावर नेता भोला यादव हारे.

संदेश सीट

7/34
संदेश सीट

संदेश विधान सभा सीट से राजद उम्मीदवार किरण देवी की हुई जीत.

मोतिहारी

8/34
मोतिहारी

ढाका विधान सभा सीट से आरजेडी के फैशल रहमान को हराकर बीजेपी के पवन जायसवाल ने जीत हासिल की है.

सीवान

9/34
सीवान

जिरादेई विधान सभा सीट से महागठबंधन के CPIML के प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा 25156 वोट से जीत गए हैं. JDU प्रत्याशी कमला कुशवाहा को हराया.

औरंगाबाद

10/34
औरंगाबाद

ओबरा विधान सभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि यादव जीते, एलजेपी के प्रकाश चंद्रा हारे.

मधेपुरा

11/34
मधेपुरा

आलमनगर से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र नारायण यादव ने जीता चुनाव.

बेतिया

12/34
बेतिया

रामनगर विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथी देवी की हुई जीत.

आरा

13/34
आरा

बड़हरा विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह की हुई जीत.

आरा

14/34
आरा

अगिआंव विधान सभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी मनोज मंजिल जीते.

औरंगाबाद

15/34
औरंगाबाद

गोह विधान सभा सीट से राजद प्रत्याशी भीम यादव ने हासिल की जीत. बीजेपी के मनोज शर्मा को हराया.

दरभंगा

16/34
दरभंगा

बहादुरपुर विधान सभा सीट से जदयू प्रत्याशी मदन सहनी की जीत. आरजेडी के रमेश कुमार चौधरी हारे चुनाव.

मुजफ्फरपुर

17/34
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी ने हासिल की जीत. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को  हराया.

दरभंगा

18/34
दरभंगा

बेनीपुर विधान सभा सीट से जदयू प्रत्याशी विनय चौधरी जीते. कांग्रेस के मिथलेश चौधरी को हराया.

बेतिया

19/34
बेतिया

चनपटिया विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमाकांत सिंह की हुई जीत.

बेतिया

20/34
बेतिया

बेतिया विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी ने हासिल की जीत.

मोतिहारी

21/34
मोतिहारी

रक्सौल विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा जीते.

कटिहार

22/34
कटिहार

कटिहार विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी तारकिशोर प्रसाद लगातार चौथी बार राजद के रामप्रकाश महतो हारे.

बलरामपुर

23/34
बलरामपुर

बलरामपुर विधान सभा क्षेत्र से माले महबूब आलम लगातार दूसरी बार जीत गए हैं. वीआईपी वरुण झा को हराया.

कदवा

24/34
कदवा

कदवा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद लगातर दूसरी बार चुनाव जीत गए हैं. जदयू प्रत्याशी सूरज राय को हराया.

प्राणपुर

25/34
प्राणपुर

प्राणपुर विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी निशा सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की है. पहली बार मंत्री बिनोद कुमार सिंह के निधन पर लड़ी थीं चुनाव.

मनिहारी

26/34
मनिहारी

मनिहारी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह लगतार तीसरी बार जीत गए हैं. जदयू प्रत्याशी शम्भू सुमन को हराया.

कोढ़ा

27/34
कोढ़ा

कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कविता पासवान पहली बार चुनाव जीती हैं. कांग्रेस के पूनम पासवान को हराया.

तरारी

28/34
तरारी

तरारी विधान सभा क्षेत्र से भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद जीते चुनाव.

शाहपुर

29/34
शाहपुर

शाहपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी राहुल तिवारी ने जीता चुनाव.

जगदीशपुर

30/34
जगदीशपुर

जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी राम विशुन सिंह लोहिया की हुई जीत.

छपरा

31/34
छपरा

अमनौर विधान सभा क्षेत्र एनडीए के कृष्ण कुमार सिंह मंटू जीते. राजद के सुनील राय हारे.

जहानाबाद

32/34
जहानाबाद

जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र से राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 33404 वोट से जीते. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा हारे.

घोसी

33/34
घोसी

घोसी विधान सभा क्षेत्र से माले के रामबली यादव 18928 वोट से जीते. जदयू के राहुल कुमार हारे.

मखदुमपुर

34/34
मखदुमपुर

मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार सतीश कुमार 21368 वोट से जीते. जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी हारे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़