पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने प्रकाश पर्व के लिए बुलाई गई मीटिंग में भाग नहीं लिया: SGPC प्रमुख
Advertisement
trendingNow1571813

पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने प्रकाश पर्व के लिए बुलाई गई मीटिंग में भाग नहीं लिया: SGPC प्रमुख

 कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के लिए होने वाले आयोजनों की तैयारियों को लेकर एसजीपीसी सहयोग नहीं कर रही है. 

एसजीपीसी प्रमुख गोविंद सिंह लोंगोवाल (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह के एसजीपीसी पर दिए गए बयान पर एसजीपीसी प्रमुख गोविंद सिंह लोंगोवाल ने पलटवार किया है. लोंगोवाल ने कहा कि तालमेल कमेटी में सरकार की तरफ से कोई प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया गया है.  

बता दें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के लिए होने वाले आयोजनों की तैयारियों को लेकर एसजीपीसी सहयोग नहीं कर रही है. 

लोंगेवाल ने कहा की तालमेल कमेटी में चार मेंबर शामिल हैं. कमेटी में सरकार और एसजीपीसी के 2-2 मेंबर शामिल किए गए हैं लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया गया है. 

लोंगेवाल ने कहा कि एसजीपीसी कब से अपने 2 सदस्य नियुक्त कर चुकी है. उन्होंने कहा कि इस कमेटी की बैठक भी हो चुकी है लेकिन उनमें सरकार का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. 

लोंगेवाल ने कहा कि वह सरकार के साथ सहयोगपूर्ण रवैया अपनाना चाहते हैं. उन्होंने सरकार से सहयोग का निवेदन किया. 

Trending news