छगन भुजबल के शिवसेना में जाने की बात को सुप्रिया सुले ने नकारा, बोलीं - वह पार्टी में बने रहेंगे
topStories1hindi567449

छगन भुजबल के शिवसेना में जाने की बात को सुप्रिया सुले ने नकारा, बोलीं - वह पार्टी में बने रहेंगे

पिछले दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. शिवेंद्रराजे भोंसले, वैभव पिचड और संदीप नाईक यह एनसीपी तीन विधायक बीजेपी में प्रवेश कर चुके हैं.

छगन भुजबल के शिवसेना में जाने की बात को सुप्रिया सुले ने नकारा, बोलीं - वह पार्टी में बने रहेंगे

मुंबईः एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि अन्य पार्टियों में एनसीपी के नेताओं की डिमांड बढ़ी है. इससे यह साबित होता है की एनसीपी अब भी जमीन से जुडी है और उसके नेताओं को भाजपा या फिर शिवसेना वाले अपनी ओर खींच रहे है. जिसके लिए साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुप्रिया सुले इन दिनों महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर हैं. पार्टी के बड़े नेता छगन भुजबल के शिवसेना में जाने की खबर के बारे में उन्होंने भरोसा जताया की भुजबल अब भी पार्टी में बने हैं और बने रहेंगे.


लाइव टीवी

Trending news