ठाणे: डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 की मौत, चार घायल
Advertisement
trendingNow1494296

ठाणे: डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 की मौत, चार घायल

समारोह में शामिल होने के बाद घोडबंदर रोड पर स्थित एक गांव से लौट रहे थे तभी रात साढ़े 12 बजे मानपाडा इलाके में यह हादसा हो गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक कार के बुधवार देर रात डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. कपूरबावड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग एक समारोह में शामिल होने के बाद घोडबंदर रोड पर स्थित एक गांव से लौट रहे थे तभी रात साढ़े 12 बजे मानपाडा इलाके में यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकरा गई.

अलवर: रो़डवेज बस ने स्कूटी सवार मां बेटी को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

हादसे में मानपाडा निवासी अंकुश चंदवाडे और अर्जुन पार्डी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टपार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि चारों घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल शहर के मानपाडा इलाके के रहने वाले हैं.

Trending news