पुलिस का कहना है कि मौत का कारण आत्महत्या है या हत्या, ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से बीजेपी विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय (Debendra Nath Roy) की मौत हो गई है. उनका शव बिंदल गांव में उन्हीं घर से करीब एक किलोमीटर दूर, एक दुकान के बाहर फांसी से लटका हुआ पाया गया है. विधायक के परिवार और बीजेपी के लोगों का दावा है कि देबेंद्र को पहले मारा गया और उसके बाद उन्हें फंदे पर लटकाया गया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत का कारण आत्महत्या है या हत्या, ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.
बंगाल के भाजपा राज्य संयुक्त महासचिव अमिताव चक्रवर्ती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देबेन्द्र नाथ रे भाजपा विधायक हेमताबाद, उत्तर दिनाजपुर का शव बिंदाल गांव में लटका हुआ पाया गया. लोगों का स्पष्ट मत है कि उसे पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया'.
Sh Debendra Nath Ray BJP MLA Hemtabad, Uttar Dinajpur.
His body was found hanging in this manner in Bindal near about his village home. People are of the the clear opinion that he was killed first and then hung. TMCTerrorInWB pic.twitter.com/7qCE8mVl38
— Amitava Chakravorty (@Amitava_BJP) July 13, 2020
पुलिस ने छानबीन के बाद बताया कि मृतक विधायक की शर्ट की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें दो लोगों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. पुलिस ने बताया कि जांच के लिए डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम आदि की सहायता ली जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज अस्पताल में भेज दिया गया है.
All necessary steps of investigation such as use of tracker dog, visit of forensic experts are being taken. PM is yet to be done. People are requested not to jump on speculative, biased and judgmental conclusions and to wait for the investigation to complete.(3/3)
— West Bengal Police (@WBPolice) July 13, 2020
पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि वे पक्षपातपूर्ण और निर्णय संबंधी निष्कर्षों पर ना जाएं और जांच पूरी होने की प्रतीक्षा करें. बताते चलें कि रॉय पहले सीपीआई (एम) के विधायक थे, लेकिन उन्होंने शिविरों को बदल दिया था और 2019 में भाजपा में शामिल हो गए थे. उनका जुड़ाव दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में हुआ. इस समय वो दिनाजपुर जिले में हेमताबाद से बीजेपी विधायक थे.