महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर साबरमती से अहमदाबाद के बीच चलेगी 'भाप-संचालित ट्रेन'
Advertisement

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर साबरमती से अहमदाबाद के बीच चलेगी 'भाप-संचालित ट्रेन'

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सभी ट्रेनों पर विशेष रूप से बनाए गए स्टीकर लगाए जाएंगे.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दो अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर साबरमती से अहमदाबाद के लिए भाप-संचालित ट्रेन चलाई जाएगी. इस अवसर पर भारतीय रेल द्वारा जारी सभी टिकट पर महात्मा गांधी के वाटरमार्क और उनके संदेश होंगे. इसके अलावा सभी रेल कोच में स्वच्छ भारत का लोगो लगा होगा और उनकी 150वीं जयंती पर सभी ट्रेनों पर विशेष रूप से बनाए गए स्टीकर लगाए जाएंगे. रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने 2 अक्टूबर, 2018 से 2 अक्टूबर, 2020 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक कार्ययोजना बनाई है. रेलवे ने महात्मा गांधी से जुड़े रेलवे स्टेशनों की एक सूची तैयार की है, जहां महात्मा गांधी के उद्धरणों को दिखाया जाएगा. इन स्टेशनों में राजकोट, भावनगर, सांताक्रूज, सेंट्रल मुंबई, जयपुर, बोलपुर, वाराणसी, दिल्ली, हरिद्वार, अहमदाबाद, पुणे, इलाहबाद, वाराणसी और चेन्नई भी शामिल हैं.

स्टेशनों पर बनाए जाएंगे डिजिटल संग्रहालय
इन स्टेशनों पर इस दौरान डिजिटल संग्रहालय बनाए जाएंगे, जिसमें बताया जाएगा कि महात्मा गांधी ने उस दौरान वहां क्या किया और बोला था. अधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर 2018, 2019 और फिर 2020 में साबरमती से अहमदाबाद तक यह भाप-संचालित पैसेंजर ट्रेन की संस्मारक यात्रा होगी. प्रस्तावित स्टीकर 150वीं जयंती के लोगो के साथ विशेष रूप से डिजाइन कर बनाए गए हैं और इसे दरवाजे समेत सीट संख्या दर्शाने वाली जगह पर लगाया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि चेरिटेबल और धार्मिक संगठनों के सहयोग से चयनित स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता पहलों की भी योजना बनाई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से गांधीजी से जुड़े सभी स्टेशनों पर स्वच्छता एक्सप्रेस नाम से विशेष ट्रेन चलाने की योजना है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Trending news