SC से सुपरटेक को झटका, गिराए जाएंगे 40 मंजिला 2 टॉवर्स; जानें खरीददारों के पैसों का क्या होगा
Advertisement
trendingNow1976360

SC से सुपरटेक को झटका, गिराए जाएंगे 40 मंजिला 2 टॉवर्स; जानें खरीददारों के पैसों का क्या होगा

सुपरटेक (Supertech) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है और कंपनी को नोएडा एक्सप्रेस स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के टॉवर-16 और 17 को अपने खर्चे पर गिराने होंगे.

SC से सुपरटेक को झटका, गिराए जाएंगे 40 मंजिला 2 टॉवर्स; जानें खरीददारों के पैसों का क्या होगा

नई दिल्ली: सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट केस (Supertech Emerald Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से रियल्टी कंपनी सुपरटेक को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने नोएडा एक्सप्रेस स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के टॉवर-16 और 17 को अवैध ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए दोनों अवैध टॉवर्स को गिराने का आदेश दिया. सुपरटेक के ये दोनों ही टॉवर 40-40 मंजिला हैं और दोनों टॉवर्स में 1-1 हजार फ्लैट्स हैं.

  1. रियल्टी कंपनी सुपरटेक को सुप्रीम कोर्ट को झटका
  2. कोर्ट ने एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के टॉवर-16 और 17 को अवैध ठहराया
  3. ब्याज समेत लौटाए जाएंगे खरीददारों के पैसे

ब्याज समेत लौटाए जाएंगे खरीददारों के पैसे

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुपरटेक (Supertech) को ट्विन टॉवर्स को अपने खर्चे पर तीन महीने के अंदर गिराने का आदेश दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने खरीददारों को दो महीने में ब्याज समेत पैसे वापस करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ये टॉवर नोएडा अथॉरिटी और सुपटेक की मिलीभगत से बने थे.

हाई कोर्ट ने दिए थे दोनों टॉवर गिराने के आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने 11 अप्रैल 2014 को नियमों का उल्लंघन करने के चलते दोनों टॉवर्स को ध्वस्त करने का निर्देश दिया था. इसके बाद घर खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने चार अगस्त को इन याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news