PM of India: कौन कितने दिन रहा भारत का प्रधानमंत्री, सबसे कम समय तक ये रहे देश के पीएम
Advertisement
trendingNow11660543

PM of India: कौन कितने दिन रहा भारत का प्रधानमंत्री, सबसे कम समय तक ये रहे देश के पीएम

Prime Minister of India: पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. उनके नाम देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. वह 16 साल 286 दिन तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

फोटो साभार: pmindia.gov.in

List of Prime Ministers of India: नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली, जो उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत थी. मोदी ने पहले 2014 से 2019 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन कितन समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहा.

सबसे लंबा कार्यकाल
पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. उनके नाम देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. वह 16 साल 286 दिन तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.
 

सबसे छोटा कार्यकाल
गुलजारी लाल नंदा बतौर पीएम सबसे कम दिनों तक इस पद पर रहे. वह 1964 और 1966 दो बार पीएम बने. दोनों बार सिर्फ 13 दिन तक ही वह प्रधानमंत्री रहे.

देश के अन्य प्रधानमंत्रियों का कितना रहा कार्यकाल:

लाल बहादुर शास्त्री - (9 जून 1964 - 11 जनवरी 1966)- 1 साल, 216 दिन

इंदिरा गांधी (पहला कार्यकाल) - (24 जनवरी 1966 - 24 मार्च 1977)-11 साल 59 दिन

मोरारजी देसाई - (24 मार्च 1977 - 28 जुलाई 1979 )- 2 साल 126 दिन

चरण सिंह - (28 जुलाई 1979 - 14 जनवरी 1980)- 170 दिन

इंदिरा गांधी (दूसरा कार्यकाल)- (14 जनवरी 1980 – 31 अक्टूबर 1984)- 4 साल, 291 दिन

राजीव गांधी- ((31 अक्टूबर 1984 - 2 दिसंबर 1989) - 5 साल 32 दिन

विश्वनाथ प्रताप सिंह- (2 दिसम्बर 1989 – 10 नवम्बर 1990)- 343 दिन

चंद्रशेखर- (10 नवंबर 1990 - 21 जून 1991)- 223 दिन

पीवी नरसिम्हा राव- (21 जून 1991 - 16 मई 1996)- 4 साल 330 दिन

अटल बिहारी वाजपेयी (पहला कार्यकाल)- 16 मई 1996 - 1 जून 1996)- 16 दिन

एच डी देवगौड़ा - (1 जून 1996 - 21 अप्रैल 1997)- 324 दिन

इंद कुमार गुजराल - (21 अप्रैल 1997 - 19 मार्च 1998)- 332 दिन

अटल बिहारी वाजपेयी- (19 मार्च 1998 - 22 मई 2004)- 6 साल 64 दिन

मनमोहन सिंह- (22 मई 2004 - 26 मई 2014) 10 साल 4 साल

नरेंद्र मोदी - 8 साल, 327 दिन

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news