प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश में शामिल पांच कथित माओवादियों को कल पुणे पुलिस ने गिरफ्तार करके उन्हें नजरबंद रखा गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : मंगलवार को पुणे से गिरफ्तार कथित 5 माओवादियों की गिरफ्तारी पर देश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने इन लोगों की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है. आरजेडी प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस विषय पर केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने कहा कि देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है.
लालू यादव ने कहा कि देश में जो वर्तमान हालात चल रहे हैं, ऐसे आपातकाल के दौरान भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि 5 बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी से पता चलता है कि देश आपातकाल की ओर बढ़ रहा है और वह इसकी निंदा करते हैं.
चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू यादव को बुधवार को रेलवे के होटल टैंडर मामले में कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए पटना से रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
This country is moving towards dictatorship. The arrests of the five intellectuals show that the country is moving towards emergency and I condemn it: Former Bihar CM Lalu Prasad Yadav. #BhimaKoregaon pic.twitter.com/RB3jh6tRFw
— ANI (@ANI) 29 अगस्त 2018
लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने साजिश रचकर उनके परिवार को फंसाने के लिए केस किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक हैं इसलिए उनके परिवार को घेरने और तनाव में रखने के लिए फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश में शामिल पांच कथित माओवादियों को कल पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील सुधा भारद्वाज, क्रांतिकारी कवि और आलोचक वरवर राव, नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले गौतम नवलाखा, वरनन गोंजाल्विस और अरुण परेरा शामिल हैं. इन लोगों को भीमा कोरेगांव हिंसा की साजिश और माओवादियों से संबंध के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार या नजरबंद किया गया था. इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है.
जानिए कौन हैं पीएम मोदी की हत्या की साजिश में गिरफ्तार हुए 5 कथित माओवादी, पढ़ें पूरा प्रोफाइल
राहुल गांधी ने किया विरोध
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन लोगों की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'भारत में सिर्फ एक एनजीओ के लिए जगह है और इसका नाम आरएसएस है. बाकी सभी एनजीओ बंद कर दो. सभी एक्टिविस्टों को जेल में भेज दो और जो लोग शिक़ायत करें उन्हें गोली मार दो. न्यू इंडिया में आपका स्वागत है.'
कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी विरोध किया है.