जम्मू कश्मीर : सोपोर में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 1 जवान घायल
Advertisement

जम्मू कश्मीर : सोपोर में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 1 जवान घायल

सुरक्षाबलों को अमरगढ़ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों को ललकारा. आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने पर सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है. जख्‍मी जवान को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सोपोर इलाके में आतंकियों और सेना के बीच चार घंटे तक मुठभेड़ चली. (file pic)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए. मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ सोपोर के अमरगढ़ में हुई. आतंकियों के पास से 3 एके47 बरामद हुई हैं. यह मुठभेड़ करीब चार घंटे तक चली. खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों की तरफ से फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सुरक्षाबलों को अमरगढ़ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर आतंकियों को ललकारा. आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने पर सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है. जख्‍मी जवान को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बीजबेहरा इलाके के खंजरबल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. मारे गए आतंकी यावर के पास से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर राइफल, 40 राउंड मैग्जिन और चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. इस बीच खबर यह भी है कि श्रीनगर से पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा को फिर से बहाल किया जा रहा है. यह बस 7 अगस्त से दोबारा शुरू हो जाएगी.

जम्मू कश्मीर की सरकार ने इस बारे में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग हैं जो ये त्योहार दोनों जगह मनाते हैं इसलिए ये तय किया गया कि अगस्त 7 से इसे शुरू किया जाना चाहिए.

Trending news