Central Investigative Agencies: केंद्रीय जांच एजेंसियों की अति सक्रियता को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) आज (सोमवार) पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में निंदा प्रस्ताव लाने जा रही है.
Trending Photos
Mamata Banerjee Censure Motion: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ एक्शन का प्लान बनाया है और इसको लेकर आज पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में निंदा प्रस्ताव (Censure Motion) लाया जाएगा.
ममता बनर्जी की मौजूदगी में लाया जाएगा प्रस्ताव
तृणमूल कांग्रेस (TMC) आज (सोमवार) पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies)) की अति सक्रियता को लेकर निंदा प्रस्ताव लाने जा रही है. सोमवार को विधानसभा में इस प्रस्ताव को पढ़ने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) खुद मौजूद रह सकती हैं.
Mamata Banerjee का केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ एक्शन प्लान, विधानसभा में लाया जाएगा निंदा प्रस्ताव#TMC #ED #CBI pic.twitter.com/MvrCfRmnkC
— Zee News (@ZeeNews) September 19, 2022
राजनीतिक इस्तेमाल का लगाया आरोप
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) केंद्रीय जांच एजेंसियों की सक्रियता के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रही हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) का आरोप है कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies) का इस्तेमाल किया जा रहा है.
घोटालों के कई आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
बीते दिनों में घोटालों के कई आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जो तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़े हुए हैं. बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, पशु तस्करी जैसे कई मामलों की सीबीआई और ईडी (CBI and ED) जांच कर रही हैं. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल सहित कई को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर