Tomato Wholesale Prices: Andhra Pradesh में 30 पैसे प्रति किलो तक गिरा टमाटर का थोक भाव
Advertisement
trendingNow1815150

Tomato Wholesale Prices: Andhra Pradesh में 30 पैसे प्रति किलो तक गिरा टमाटर का थोक भाव

Tomato Wholesale Prices slip in Andhra Pradesh: किसानों ने टमाटर का थोक भाव 30 पैसे तक नीचे गिरने के बाद रायलसीमा की एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) मंडी के प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. किसानों ने कहा कि हमारी फसल अगर कौड़ी के भाव बिकेगी तो कैसे चलेगा?

फाइल फोटो | फोटो साभार: PTI

रायलसीमा: एक तरफ जहां किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 7वीं किस्त जारी की और बताया कि नया कृषि कानून किसानों के हित में हैं. वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश की रायलसीमा मंडी में टमाटर की थोक कीमत (Tomato Price Update) 30 पैसे प्रति किलोग्राम तक गिर गई, जिससे किसान परेशान हैं.

बाजार में 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से फुटकर में बिकने वाले टमाटर को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के रायलसीमा की एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) मंडी में किसान (Farmers) थोक भाव में (Tomato Price Today) 30 पैसे तक बेचने को मजबूर हो गए. यहां किसानों को 1 किलोग्राम टमाटर बेचने पर मात्र 30-70 पैसे मिल रहे हैं.

किसानों ने टमाटर का थोक भाव 30 पैसे तक नीचे गिरने के बाद रायलसीमा की एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) मंडी के प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. किसानों ने कहा कि हमारी फसल अगर कौड़ी के भाव बिकेगी तो कैसे चलेगा?

ये भी पढ़ें- सावधान! कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रहा है ये ‘खेल’, लोगों को निशाना बना रहे जालसाज

VIDEO

किसानों को नहीं मिल पा रही फसल की लागत

किसानों ने कहा कि बाजार में टमाटर 30-40 रुपये में बिक रहा है, लेकिन हमें 30 पैसे प्रति किलोग्राम ही दाम मिल रहे हैं. हम लोगों को फसल की लागत तक नहीं मिल पा रही है. बता दें कि रायलसीमा मंडी में टमाटर की ये कीमत गुरुवार की है.

प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि उसने अच्छी फसल उगाने के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से तीस हजार रुपये से भी ज्यादा कीटनाशक पर खर्च किए. इसके अलावा टमाटर को मंडी तक लाने में भी बहुत खर्चा हुआ लेकिन इतनी कम कीमत मिलने से हमारी लागत नहीं निकल रही है.

ये भी पढ़ें- यहां 7 साल के 'कैप्‍टन' ने उड़ाया प्लेन, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा

टमाटर की कीमत गिरने पर मंडी प्रशासन की सफाई

टमाटर की थोक कीमत में गिरावट पर रायलसीमा मंडी प्रशासन ने कहा कि गुरुवार को करीब 150 टन टमाटर अचानक मंडी में आ गया, इसके कारण टमाटर की थोक कीमत गिर गई. बता दें कि भारत में सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की सुविधा नहीं है. केवल 23 फसलों को किसान MSP पर बेच सकते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news