ट्रेन हादसा: 5 घंटे बाद दिल्ली हावड़ा अप रूट चालू हुआ, डाउन रूट पर यात्री परेशान
Advertisement

ट्रेन हादसा: 5 घंटे बाद दिल्ली हावड़ा अप रूट चालू हुआ, डाउन रूट पर यात्री परेशान

डाउन रूट अभी भी बाधित है और 5 घण्टे बाद भी दिल्ली से लखनऊ जाने वाली 02420 गोमती एक्सप्रेस ग्रामीण अंचल में खड़ी है. 

ट्रेन हादसा: 5 घंटे बाद दिल्ली हावड़ा अप रूट चालू  हुआ, डाउन रूट पर यात्री परेशान

नई दिल्ली: 5 घंटे बाद दिल्ली हावड़ा अप रूट चालू हो गया. हावड़ा से जोधपुर जाने वाली हावड़ा जोधपुर स्पेशल ट्रेन  यहां से पास हुई. 

  1. दिल्ली हावड़ा अप रूट चालू हो गया
  2. हावड़ा से जोधपुर जाने वाली हावड़ा जोधपुर स्पेशल ट्रेन पास हुई 
  3. डाउन रूट अभी भी बाधित है 

यहां डाउन रूट अभी भी बाधित है और 5 घण्टे बाद भी दिल्ली से लखनऊ जाने वाली 02420 गोमती एक्सप्रेस ग्रामीण अंचल में खड़ी है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

बता दें कि फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया था. दरअसल कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस वजह से कानपुर-दिल्ली अप और डाउन लाइन बाधित हो गई थी. 

ये भी देखें- 

Trending news