तमिलनाडु: टीवी पत्रकार और उसके परिवार के सदस्य मृत मिले
पुलिस ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले प्रसन्ना, उनकी पत्नी अर्चना और मां रेवती ने गुरुवार सुबह में दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं दिया.
Trending Photos

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में एक टीवी पत्रकार, पत्नी तथा उसकी मां अपने घर में गुरुवार को मृत मिले. शक है उनकी मौत फ्रिज से हुए गैस रिसाव की कारण हुई है.
पुलिस ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले प्रसन्ना (35), उनकी पत्नी अर्चना (करीब 30) और मां रेवती ने गुरुवार सुबह में दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं दिया.
पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज में धमाका हुआ होगा जिससे गैस का रिसाव हुआ होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि आग की लपटों की वजह से उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला होगा और वे बेहोश हो गए होंगे.
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है.
More Stories