जम्मू-कश्मीर: रामपुर सेक्टर में सेना के दो जवान शहीद, पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: रामपुर सेक्टर में सेना के दो जवान शहीद, पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन में दो जवान शहीद हो गए.

फाइल फोटो

पुलवामा: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामपुर सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन में दो जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना इन सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सैल्यूट करती है.

  1. सुरक्षाबलों ने आतंकियों का एनकाउंटर शुरू कर दिया है
  2. पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है
  3. भारतीय सेना इन सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सैल्यूट करती है

वहीं दूसरी तरफ पुलवामा में शनिवार को सुबह-सुबह सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस, सेना के 55 आरआर और 182BN, सीआरपीएफ के 183BN की संयुक्त टीम ने डेंजरपोरा में कॉर्डन सर्च ऑपरेशन चलाया.

बता दें कि कॉर्डन और तलाशी अभियान को क्षेत्र में एक विशेष सूचना पर शुरू किया गया था और 2 घंटे के बाद तलाशी दल को उस जगह का पता चला जहां आतंकी छिपे हुए थे.

ये भी पढ़ें- विवादित पोस्ट के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख जफरुल इस्लाम ने मांगी माफी

पुलिस का कहना है कि जब तलाशी दल आतंकवादियों के नजदीक पहुंच गए, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे एक मुठभेड़ शुरू हो गई.

आईजी पुलिस ने सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर चल रहा है और काफी समय के बाद पुलवामा में मुठभेड़ देखी जा रही है.

LIVE TV

Trending news