Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बाद इस कारोबारी की गर्दन काटना चाहते थे दोनों जिहादी, 30 अन्य लोग भी थे शामिल
Advertisement
trendingNow11239326

Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बाद इस कारोबारी की गर्दन काटना चाहते थे दोनों जिहादी, 30 अन्य लोग भी थे शामिल

Udaipur Tailor Murder Case Latest Update: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल साहू की गर्दन काटने के बाद मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद एक अन्य कारोबारी की गर्दन काटने वाले थे. इसके साथ ही पाकिस्तान के इशारे पर दोनों ने राजस्थान में कई बम धमाके करने की साजिश भी रची थी. 

Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बाद इस कारोबारी की गर्दन काटना चाहते थे दोनों जिहादी, 30 अन्य लोग भी थे शामिल

Udaipur Tailor Murder Case Latest Update: राजस्थान में उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल साहू की गर्दन काटकर हुई हत्या के मामले में दोनों मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले को टेकओवर कर चुकी NIA की टीम आज जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में दोनों आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए जयपुर कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी.

हिंदुओं में दहशत फैलाने के लिए काटी गर्दन

सूत्रों के मुताबिक अभी तक कि जांच में पता चला है कि पैगंबर के कथित अपमान के विरोध में हिंदू टेलर की गर्दन काटने वाले मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद इस हत्याकांड में अकेले ही नहीं थे बल्कि इनका एक ग्रुप है जिसमे एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं. इनके ग्रुप में पाकिस्तान के कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके संबंध कई आतंकी समूहों से हैं. कन्हैया की हत्या के पीछे इनका मकसद देश के हिंदुओं में दहशत फैलाना था. यह भी पता चला है कि इनके निशाने पर कन्हैया के अलावा नितिन जैन नाम का एक और शख्स भी था. वह अपना कारोबार चलाते हैं.

दोनों को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं
  
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की हिरासत में अब तक की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. दोनों के दिमाग में इस कदर जहर भर दिया गया है कि पूछताछ में भी दोनों आरोपी अपने मजहब को लेकर उद्देश्य पूरा होने का दावा कर रहे है. दोनों जिहादियों का कहना है कि भले ही वे अपने मजहब के लिए कुर्बान हो जाएं लेकिन उसके बाद भी उनके ग्रुप के कई लोग हैं, जो भारत को इस्लामिक देश बनाने के लिए काम करते रहेंगे. दोनों आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि आने वाले दिनों में मोहम्मद पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों का अंजाम कन्हैया लाल से भी बुरा होगा. 

वर्ष 2014 में पाकिस्तान गए थे दोनों जिहादी

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद वर्ष 2014 में ट्रेन के जरिए 45 दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे. पाकिस्तान में उन्होंने भारत से गए 30 दूसरे लोगों के साथ मिलकर आतंकी वारदात करने की ट्रेनिंग ली थी. पाकिस्तान में 45 दिन की ट्रेनिंग के बाद 1 फरवरी 2014 को दोनों आरोपी भारत वापस आ गए और दावत-ए-इस्लामी और पाकिस्तान के कट्टरपंथी राजनीतिक दल तहरीक-ए-लब्बैक के सम्पर्क में काम करने लगे थे. 

राजस्थान में सीरियल ब्लास्ट की रची थी साजिश

रियाज और गौस मोहम्मद फंडिंग के लिए 2014 और 2019 में सऊदी अरब और 2017 व 18 में नेपाल भी गए थे. सऊदी अरब में यह लोग सलमान और अब्बू इब्राहिम नाम के व्यक्तियों के साथ लगातार सम्पर्क में थे. दोनों आरोपी कई आतंकी संगठनों से संपर्क में थे. उनकी राजस्थान में सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश थी. इनका मकसद कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद अजमेर जाकर अल्लाह के सामने पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों को सजा देकर आने का दावा करने का था.

वेल्डिंग फैक्ट्री में बनाए तलवार और चाकू

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये साजिश उन्होंने नूपुर शर्मा की टीवी डिबेट के बाद बनाई थी. जिसके बाद उदयपुर के सीपाटिया इलाके की वेल्डिंग फैक्टरी में हथियार बनाए गए थे. दोनों आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उस फैक्टरी के मालिक के ऑफिस में वीडियो बनाया. जांच एजेंसियों ने मामले की जांच करते हुए फैक्टीर से वे हथियार भी बरामद कर लिए हैं.

पाकिस्तान गए 30 लोगों में से 2 की हुई पहचान

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों के साथ आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान गए 30 आरोपियों में से 2 की पहचान कर ली गई है. इनके नाम वसीम अख्तरी और अख्तर रजा हैं. दोनों आरोपी उदयपुर के ही रहने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के हत्यारों को समर्थन कर रहा था शख्स, नोएडा पुलिस ने धर दबोचा

LIVE TV

Trending news