यूक्रेन से लौटी छात्रा ने सुनाई खौफनाक दास्‍तां, यूक्रेनी सैनिकों की खोली पोल
Advertisement
trendingNow11113237

यूक्रेन से लौटी छात्रा ने सुनाई खौफनाक दास्‍तां, यूक्रेनी सैनिकों की खोली पोल

यूक्रेन (Ukraine) से भारत (India) लौटी छात्रा ने यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) की पोल खोलते हुए बताया कि यूक्रेनी सैनिकों ने भारतीय विद्यार्थियों (Indian Students) को कभी हंसने, तो कभी ताली बजाने को कहा.

प्रतीकात्मक फोटो

इंदौर: रूसी हमले (Russian Attack) के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) से बचकर स्वदेश पहुंची एक भारतीय छात्रा (Indian Student) ने बुधवार को आपबीती सुनाई कि पोलैंड में दाखिल होने की अनुमति देने से पहले यूक्रेनी सैनिकों (Ukrainian Soldiers) ने बेहद अजीब बर्ताव कर उस जैसे कई मेडिकल विद्यार्थियों को मानसिक रूप से परेशान किया. छात्रा के मुताबिक जान बचाकर भारत (India) लौटने की जद्दोजहद में जुटे इन विद्यार्थियों को यूक्रेनी सैनिकों ने ‘कठपुतली की तरह’ इस्तेमाल करते हुए कभी हंसने, तो कभी ताली बजाने को कहा. 

  1. यूक्रेन से लौटी भारतीय छात्रा की आपबीती
  2. छात्रा ने यूक्रेनी सैनिकों की खोली पोल
  3. कभी हंसने, तो कभी ताली बजाने को कहा 

सरहद तक पहुंचने के लिए किया किराये की बस का इंतजाम

यह छात्रा यूक्रेन (Ukraine) के टर्नोपिल राष्ट्रीय चिकित्सा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रही थी. उसने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया, ‘टर्नोपिल शहर से पोलैंड (Poland) की सरहद तक पहुंचने के लिए हम 50-60 मेडिकल विद्यार्थियों (Medical Students) ने 26 फरवरी को किराए की बस का इंतजाम किया. लेकिन रास्ते में भारी यातायात जाम और अफरा-तफरी के कारण हमें इस सरहद से 45 किलोमीटर पहले ही बस से उतार दिया गया.’ 

ये भी पढें: Russia Ukraine War: यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की हुई मौत, इस वजह से हुआ निधन

'कभी ताली बजाने तो कभी हंसने को कहा'

छात्रा ने बताया कि हड्डियां कंपा देने वाली ठंड झेलते हुए मेडिकल विद्यार्थी (Medical Students) पैदल चलकर पोलैंड सरहद (Poland Border) के पास पहुंचे लेकिन वहां तैनात यूक्रेनी सैनिकों ने उन्हें सीमा चौकी पार करने की तुरंत अनुमति नहीं दी. छात्रा ने याद करते हुए कहा, ‘यूक्रेनी सैनिक (Ukrainian Soldiers) हमें कठपुतली की तरह इस्तेमाल करते हुए कभी खड़ा होने, तो कभी बैठने को कह रहे थे. उन्होंने हमें ताली बजाने और हंसने को भी कहा.’ 

ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से निकाले जा रहे छात्र

उन्होंने हालांकि बताया कि बाद में छात्राओं को तरजीह देते हुए मेडिकल विद्यार्थियों को पोलैंड की सीमा में दाखिल होने की अनुमति प्रदान कर दी गई जिसके बाद वे भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ (Government of India's Operation Ganga) के तहत स्वदेश लौटे. यूक्रेन (Ukraine) से पोलैंड होते हुए भारत (India) लौटने वाली एक अन्य मेडिकल छात्रा ने बताया, ‘युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत सरकार (Indian Government) ने परामर्श जारी कर हमें स्वदेश लौटने को कहा था. लेकिन यूक्रेन में हमारे विश्वविद्यालय में तब अहम पढ़ाई चल रही थी और विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना हम भारत नहीं आ सकते थे.’ 

ये भी पढें: 'बस इस एक ख्वाहिश ने रखा जिंदा', भारत लौटे छात्रों ने Zee News को सुनाई आपबीती

छात्राओं की हुई वतन वापसी

अधिकारियों ने बताया कि दोनों छात्राओं समेत यूक्रेन (Ukraine) में पढ़ रहे 6 मेडिकल विद्यार्थी स्वदेश वापसी के बाद इंदौर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थी इंदौर, उज्जैन और झाबुआ जिलों के रहने वाले हैं. चश्मदीदों ने बताया कि इंदौर के हवाई अड्डे (Indore Airport) से बाहर निकलते ही इनमें से कुछ विद्यार्थी अपने परिजनों से लिपटकर भावुक हो गए. 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों के बीच इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने गुलदस्ते भेंट कर इन विद्यार्थियों का स्वागत किया.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news