केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'भारत माता की जय बोलने वाले ही भारत में रह पाएंगे'
Advertisement
trendingNow1616868

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'भारत माता की जय बोलने वाले ही भारत में रह पाएंगे'

धर्मेंद्र प्रधान पुणे में एबीवीपी के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. 

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'भारत माता की जय बोलने वाले ही भारत में रह पाएंगे'

पुणे: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan) ने कहा है कि जो भारत माता की जय (Bharat Mata ki Jai) बोलेगा वही भारत में रह पाएगा. धर्मेंद्र प्रधान पुणे में एबीवीपी के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. धर्मेंद्र प्रधान ने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शनों और विपक्षी आवाजों पर निशाना साधते हुए अलग अलग तर्क रखे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगर हम सीएए नहीं लाते तो क्या देश को धर्मशाला बना देते है?

केंद्रीय मंत्री ने 'हमें इस विषय पर सामने आने वाली चुनौतियों स्वीकार करना ही पड़ेगा. इस विचार को स्पष्ट करना पड़ेगा. भारत में भारतमाता की जय बोलना ही पड़ेगा. भारत में ऐसे लोग ही रह पाएंगे.'

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'क्या भगत सिंह बलिदान बेकार जाएगा. क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बलिदान बेकार जाएगा.आजादी के 70 साल बाद भी हमें इस विचार पर विचार करना चाहिए कि हम किसे नागरिकता में गिने या ना गिने? अब हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश में केवल वे लोग ही यहां रह सकें जो "भारत माता की जय" कहने के लिए तैयार हैं.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमारे देश में नागरिकता की बात पर देश में रहने वाले वासियों पर हिंसा की जाती है तब एबीवीपी जैसे संस्थानों की प्रासंगिकता एवं जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। देश को गुमराह करने वाले, तोड़ने वाले, हिंसा तथा दुष्प्रचार करने वालों के लिए एकमात्र उत्तर राष्ट्रवादी समूह ही बन सकती है।'

Trending news