G7 Summit 2021: PM Modi को United Kingdom से मिला G7 सम्मेलन का न्योता
Advertisement
trendingNow1829759

G7 Summit 2021: PM Modi को United Kingdom से मिला G7 सम्मेलन का न्योता

G7 Summit 2021: यूके के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने आगे कहा कि भारत ने कोरोना महामारी के संकट काल में यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के साथ मिलकर काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मेरी लगातार बातचीत होती रहती है.

फोटो में बाईं तरफ पीएम बोरिस जॉनसन और दाईं तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) | फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है.

  1. जी-7 शिखर सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
  2. बोरिस जॉनसन ने की पीएम मोदी की तारीफ
  3. भारत दौरे पर आएंगे बोरिस जॉनसन

जी-7 शिखर सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) इस साल यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के कॉर्नवल में 11 से 13 जून को आयोजित किया जाएगा. जी-7 समिट में दुनिया के सात प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. जी-7 समिट में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों और कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के संकट से निपटने के बारे में चर्चा हो सकती है. 

जान लें कि जी-7 शिखर सम्मेलन 2021 (G7 Summit 2021) में भारत के अलावा साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्र प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें- सैलानियों ने क्यों मोड़ा ताज महल से मुंह? हैरान करने वाले आंकड़ों के साथ जानिए वजह

बोरिस जॉनसन ने की पीएम मोदी की तारीफ

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी फार्मेसी के रूप में पहले से ही 50 फीसदी से ज्यादा की वैक्सीन की आपूर्ति को पूरा करता है.

यूके के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने आगे कहा कि भारत ने कोरोना महामारी के संकट काल में यूनाइटेड किंगडम के साथ मिलकर काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मेरी लगातार बातचीत होती रहती है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग के साथ 9 हैवानों ने किया गैंगरेप, जिससे भी मदद मांगी उसी ने हवस का शिकार बनाया

भारत दौरे पर आएंगे बोरिस जॉनसन

बता दें कि जी-7 समिट से पहले यूके के पीएम बोरिस जॉनसन भारत का दौरा करेंगे. हालांकि इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बोरिस जॉनसन अतिथि के तौर पर भारत आने वाले थे, लेकिन यूके में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते उनका दौरा रद्द हो गया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news