Trending Photos
लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में सुपर संडे है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे. सीएम वहां भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हरदोई (Hardoi) जाएंगे. अखिलेश यादव समाजवादी रथ यात्रा (Samajwadi Rath Yatra) लेकर हरदोई पहुंचेंगे. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) गोरखपुर जाएंगे. यहां प्रियंका गांधी वाड्रा प्रतिज्ञा रैली (Pratigya Rally) करेंगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9 बजे विधान सभा से राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के मौके पर मार्च पास्ट परेड को फ्लैग ऑफ करेंगे. इसके बाद सीएम योगी अयोध्या जाएंगे. वहां वो रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद 3 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.
ये भी पढ़ें- पोप फ्रांसिस ने स्वीकारा पीएम मोदी का न्योता, इस अहम मुद्दे पर की भारत की तारीफ
वहीं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव आज हरदोई जाएंगे. अखिलेश यादव हरदोई में समाजवादी विजय रथ ले जाएंगे. इसके अलावा अखिलेश यादव सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. अखिलेश यादव आज सुबह 11 बजे लखनऊ से हरदोई के लिए रवाना होंगे.
जान लें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज गोरखपुर पहुंचेंगी. वहां प्रियंका गांधी वाड्रा प्रतिज्ञा रैली करेंगी. प्रियंका गांधी करीब 12 बजे गोरखपुर पहुंचेंगी. वहां प्रियंका गांधी चंपा देवी पार्क में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी. प्रतिज्ञा रैली में 3 लाख लोगों का अनुमान जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रिहाई के बाद 'मन्नत' से आर्यन की पहली फोटो आई सामने, घर में रिलेक्स करते दिखे
वहीं उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 से पहले आज आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. घोषणापत्र में जयंत चौधरी कई बड़े वादे कर सकते हैं.
इसके अलावा एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज सहारनपुर का दौरा करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी दोपहर 1 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
LIVE TV