Trending Photos
Rampur Election Result: यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका मिला है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी मोहम्मद आसिम राजा को हरा दिया है.
बीजेपी के लिए बड़ी जीत
रामपुर को सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. यहां से बीजेपी का जीत को बड़ी जीत माना जा रहा है. वहीं यूपी की दूसरी सीट आजमगढ़ पर भी बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ' सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं.
BJP's Ghanshyam Singh Lodhi wins by-poll in Uttar Pradesh's Rampur seat pic.twitter.com/M9kABFMQct
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
आजम खान के करीबी माने जाते हैं असीम राजा
निर्वाचन आयोग से उपलब्ध रुझान के अनुसार रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने 42048 वोट सपा नेता आजम खान के अति करीबी माने जाने वाले उम्मीदवार मोहम्मद असीम राजा को हराया है.
बीजेपी और सपा के बीच हुआ सीधा मुकाबला
रामपुर सीट पर सपा बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा का कब्जा था. तब सपा नेता आजम खान यहां से जीते थे. आजम खान के विधानसभा में चुने जाने के बाद ये सीट खाली हो गई. इसके बाद बीते 23 जून को यहां उपचुनाव की वोटिंग हुई थी. यहां 49.43 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर में 63.19 प्रतिशत हुआ था.
कार्यकर्ताओं को समर्पित की जीत
रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने जीतने के बाद कहा, 'मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. उन्होंने दिन-रात मेहनत की. मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. बीजेपी हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है.