UP में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन, योगी बने रहेंगे CM, सूत्रों के हवाले से ख़बर- 'मौर्य की बयानबाजी से आलाकमान नाखुश
Advertisement
trendingNow12355499

UP में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन, योगी बने रहेंगे CM, सूत्रों के हवाले से ख़बर- 'मौर्य की बयानबाजी से आलाकमान नाखुश

UP BJP: योगी को हाईकमान से हरी झंडी मिल गई है. मुख्यमंत्री को लेकर कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. योगी के नेतृत्व में ही 2027 का चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं सूत्रों के हवाले से ये  खबर भी आई की पार्टी प्रमुख ने अपने हर धुरंधर नेता से कमियों को सुधारने पर भी चर्चा की है.

UP में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन, योगी बने रहेंगे CM, सूत्रों के हवाले से ख़बर- 'मौर्य की बयानबाजी से आलाकमान नाखुश

Yogi Adityanath News: यूपी में योगी 'बाबा' का जलवा कायम है. दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच तनातनी का एपिसोड खत्म हो गया है. योगी आदित्यनाथ ही यूपी के सीएम रहेंगे और 27 का चुनाव भी उन्हीं की अगुवाई में लड़ा जाएगा. य़ूपी की सियासत से एक और बड़ी खबर ये भी आई कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बयानबाजी से केंद्रीय नेतृत्व खुश नहीं है. ऐसे में आज उन्हें पार्टी फोरम में ही बोलने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक के कामकाज पर भी केंद्रीय नेतृत्व मंथन कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक दोनों को लेकर आगे चलकर फैसला हो सकता है. आपको बताते चलें कि शुक्रवार को जयपुर में भूपेन्द्र चौधरी ने साफ कर दिया था, कि यूपी में चेहरा बदलने की कोई गुंजाइश ही नहीं है.

योगी ही 'उपयोगी' यूपी पर योगी की 'रिपोर्ट' 

  1. 20 दिन तक विधायकों से मंथन
  2. मंडलवार विधायकों से मुलाकात
  3. BJP सांसदों से भी मिले सीएम
  4. जनप्रतिनिधियों से लिया फीडबैक
  5. शिकायतों पर कार्रवाई का भरोसा
  6. लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन
  7. लोकसभा चुनाव का एनालिसिस
  8. चुनाव के लिए जुटने को कहा

कैसे दिल्ली पहुंचा विवाद- 'सबको एकसाथ चलना होगा'

दरअसल सरकार और संगठन के बीच चल रही खींचतान उस वक्त खुलकर सामने आई. जब 15 जुलाई को कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के अलग-अलग सुर थे. सीएम योगी ने आगे सबको एक साथ चलने को कहा तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार से बड़ा संगठन है. सीएम योगी ने बैकफुट पर नहीं आने की बात की तो मौर्य ने कहा संगठन था और हमेशा रहेगा. इसके बाद योगी ने साफ संदेश दिया कि 27 में एक भी खरोंच आई तो सब पर असर पड़ेगा. दिल्ली में यूपी के नेताओं को एक साथ बिठाकर साफ कर दिया गया है कि सबको एक साथ चलना होगा. 'टकराव' वाले बयान नहीं आने चाहिए. सब मिलकर काम करेंगे. 

TAGS

Trending news